- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- 43 Workers Of Sidhi Who Were Trapped In The Clutches Of The Contractor, Will Return From Telangana Today
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल/सीधी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सीधी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत
- सीधी के एसपी ने बारापाती के एसपी से बात कर मुक्त कराया
- रेस्क्यू किए मजदूरों में 14 पुरुष, 12 महिलाएं और 17 बच्चे शामिल हैं
तेलंगाना में फंसे मध्यप्रदेश के आदिवासी समुदाय के 43 मजदूरों की अब घर वापसी होगी। रोजी-रोटी के चक्कर में सीधी जिले के ये सभी आदिवासी तेलंगाना जिले के वानापर्थी जिले में गए और ठेकेदार के चंगुल में फंस गए थे। जिला प्रशासन और पुलिस की सजगता के कारण इनकी वापसी हो पाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले की टीम से बात की और कहा कि अब आगे के मसले पर पूरी तरह नजर रखें। किसी भी आदिवासी के साथ कोई अत्याचार नहीं होना चाहिए।
ठेकेदार बार-बार मजदूरों की लोकेशन बदल रहे थे
सीधी में मझौली थाना के ग्राम करमई के रहने वाले आदिवासी समुदाय के 43 मजदूर तेलंगाना के वानापर्थी जिले में मजदूरी करने गए थे। वहीं फंस कर रह गए। जानकारी मिलने पर मजदूरों और ठेकेदारों से संपर्क किया गया। जानकारी मिली कि इन मजदूरों की लोकेशन बार-बार बदली जा रही है। ठेकेदार उन्हें छोड़ नहीं रहे थे। कभी महाराष्ट्र, हैदराबाद तो कभी कर्नाटक में मजदूरों की लोकेशन मिलती रही। अंतत: तेलंगाना के वानापर्थी जिले में मजदूरों की लोकेशन मिली। तुरंत वानापर्थी के एसपी अपूर्वा राव से बात की। मजदूरों की सकुशल वापसी सुनिश्चित की। इसके लिए सीधी पुलिस का एक दल वानापर्थी भेजा गया।
वानापर्थी एसपी के सहयोग से सभी 43 मजदूरों को वानापर्थी से 150 किलोमीटर दूर सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन तक पुलिस बस द्वारा पहुंचाया गया। सभी मजदूर मंगलवार 9 फरवरी को ट्रेन से रवाना हो चुके हैं और बुधवार 10 फरवरी को सुबह सतना रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। कलेक्टर सीधी द्वारा की गई एक विशेष बस की व्यवस्था से मजदूरों को सतना से सीधी लाया जाएगा। मजदूरों में 14 पुरुष, 12 महिलाएं तथा 17 बच्चे शामिल हैं, सभी की घर वापसी सुनिश्चित की गई है। दरअसल मजदूरों के परिजनों ने विधायक कुंवर सिंह टेकाम को हालात की जानकारी दी। विधायक ने जब बताया तो तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित की गई।’ – जैसा कि सीधी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया