Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- धराड़ में सूने मकान में रेकी के बाद चोरी की घटना, निगरानी करने के लिए एक चोर लाठी लेकर बाहर खड़ा रहा
जिले के धराड़ में सूने मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी का वारदात को अंजाम दिया। जिस मकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया उसी मकान के परिवार के लोग सामने स्थित मकान में थे। चोरों को इस बात का पता होने पर उन्होंने उक्त मकान की चिटकनी बाहर से लगा दी थी।
वारदात होने के जानकारी मिलने पर मकान मालिक ने अन्य लोगों को मोबाइल लगाकर बुलाया। शोर मचाते हुए आए लोगों ने जब उनका पीछा किया तो चोरों ने उन पर पत्थर से हमला करते हुए भाग गए। चोर वहां से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी राशि चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार धराड़ निवासी राकेश पिता भेरुलाल निंबोला के दो मकान आमने-सामने हैं। गत रात वे परिवार के साथ सामने वाले मकान में सोए और दूसरे मकान पर ताला लगा दिया था। रात 1.30 बजे के लगभग ताला टूटने की आवाज आने पर राकेश ने उठकर देखा तो उसके मकान का ताला टूटा होकर एक चोर लाठी लिए घर के बाहर खड़ा है और शेष अंदर थे। जब उसने घर से बाहर निकलने का प्रयास किया तो घर के बाहर के दरवाजे की चिटकनी लगी हुई थी।
इस पर उसने कुछ ही दूरी पर रहने वाले अंकल भंवरलाल निंबोला और जिस मकान में चोरी हो रही थी उसके पास में रहने वाले श्रवण परमार को सूचना दी। सूचना पर वे सभी शोर मचाते हुए आए तब तक चोर वहां से भाग निकले। दरवाजा खुलवाने के बाद राकेश सहित उसके अंकल भंवरलाल, अंकल के लड़के लखन, पडोसी श्रवण परमार सहित अन्य लोग चोरों को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया, लेकिन चोरों ने उन पर पथराव करते हुए भाग निकले।
दरवाजे की चिटकनी लगाकर वारदात
राकेश निंबोला ने बताया 7-8 फरवरी की रात को 8-10 चोर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने पेंट व जरकिन पहनने के साथ ही मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। सभी के हाथों में लाठियां थीं। संभवत: उन्हें यह पता था कि उक्त मकान मेरा और मैं सामने रहता हूं। इस कारण उन्होंने दरवाजे की चिटकनी लगाई। ताला तोड़ने के बाद चोर अंदर गए और आलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, चांदी का कंदौरा, दो जोड़ पायेजब, 5 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। लगभग 1.50 लाख से ज्यादा की राशि के सामान ले गए। फरियादी राकेश की रिपोर्ट पर बिलपांक पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।