विरासत को सहेजने की पहल: 30 करोड़ से संवरेगा रानी दुर्गावती का किला, आसिफ खां से लड़ाई का है साक्षी

विरासत को सहेजने की पहल: 30 करोड़ से संवरेगा रानी दुर्गावती का किला, आसिफ खां से लड़ाई का है साक्षी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ये तस्वीर है 2000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिंगौरगढ़ किले की। रानी दुर्गावती और मुगल सूबेदार आसिफ खां के बीच यहीं लड़ाई हुई थी, जिसमें रानी दुर्गावती की हार हुई। अब इस इलाके में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने पेट्रोलियम मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व विभाग की सहायता से 30 करोड़ रुपए की राशि मंजूर कराई है। इस राशि से सिंगौरगढ़ किला, दलपत शाह की समाधि, निदान कुंड, नजारा व्यू प्वाइंट, दुर्गावती का पूजा स्थल, दुर्गावती पार्क और भैंसाघाट गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

किले की खासियत

  • दमोह-जबलपुर मार्ग पर जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर स्थित।
  • नीचे घना जंगल और सरोवर, जिसका पानी आज तक कम नहीं हुआ।
  • चूना निर्मित पत्थरों से बनाई गई हैं किले की दीवारें।



Source link