ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली 3 साल बाद 5वें नंबर पर फिसले, शुभमन 7 पायदान की छलांग के साथ 40वें नंबर पर पहुंचे

ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली 3 साल बाद 5वें नंबर पर फिसले, शुभमन 7 पायदान की छलांग के साथ 40वें नंबर पर पहुंचे


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohli Joe Root; ICC Test Ranking 2021 Update | Virat Kohli Down To Fifth, Joe Root Moves Up To Third After Chennai Double Century

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चेन्नई38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में 72 रन की पारी खेली थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली को चेन्नई टेस्ट में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। वे एक पायदान फिसलकर 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। नवंबर 2017 के बाद पहली बार कोहली इतने निचले पायदान पर पहुंचे हैं।

चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में 50 रन की पारी खेलने वाले भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने 7 पायदान की छलांग लगाई। वे 40वें नंबर पर पहुंच गए। वहीं, नाबाद 85 रन बनाने वाले वॉशिंगटन सुंदर को 2 पायदान का फायदा हुआ। वे 81वें नंबर पर पहुंच गए।

टॉप-10 में 2 भारतीय बल्लेबाज
कोहली के अलावा टीम इंडिया की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा टॉप-10 में दूसरे भारतीय हैं। वे 7वें नंबर पर बरकरार हैं। चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 91 रन की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत 13वें नंबर पर बरकरार हैं। हालाकिं, उनके 3 पॉइंट्स बढ़कर 703 हो गए हैं।

रैंक बैट्समैन देश पॉइंट्स
1 केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 919
2 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 891
3 जो रूट इंग्लैंड 883
4 मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया 878
5 विराट कोहली भारत 852
6 बाबर आजम पाकिस्तान 760
7 चेतेश्वर पुजारा भारत 754
8 हेनरी निकोलस न्यूजीलैंड 747
9 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 746
10 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 724

रूट को डबल सेंचुरी का फायदा
वहीं, टीम इंडिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 2 पायदान का फायदा हुआ। वे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 919 पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन स्टीव स्मिथ (891) दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।

एंडरसन को 3 पायदान का फायदा
गेंदबाजी के टॉप-10 में दो भारतीय शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन छठवें और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 7वें नंबर पर काबिज हैं। वहीं, इसी मैच में इंग्लिश फॉस्ट बॉलर जेम्स एंडरसन ने भी शानदार खेल दिखाया था। इसके बदौलत वे 3 स्थान की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

रैंक बॉलर्स देश पॉइंट्स
1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 908
2 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 830
3 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 826
4 नील वैगनर न्यूजीलैंड 825
5 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 816
6 टिम साउदी न्यूजीलैंड 811
7 रविचंद्रन अश्विन भारत 771
8 जसप्रीत बुमराह भारत 769
9 कागिसो रबाडा साउथ अफ्रीका 753
10 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 745

ICC द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 ऑलराउंडर्स

रैंक ऑलराउंडर्स देश पॉइंट्स
1 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 428
2 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 414
3 रविंद्र जडेजा भारत 410
4 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 359
5 काइल जेमीसन न्यूजीलैंड 293
6 रविचंद्रन अश्विन भारत 282
7 मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 275
8 कॉलिन डी ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड 258
9 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 253
10 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 249

टीम इंडिया नंबर-2 पर बरकरार

रैंक देश रेटिंग
1 न्यूजीलैंड 118
2 भारत 118
3 ऑस्ट्रेलिया 113
4 इंग्लैंड 108
5 पाकिस्तान 90
6 साउथ अफ्रीका 89
7 श्रीलंका 83
8 वेस्टइंडीज 77
9 बांग्लादेश 55



Source link