Ind vs Eng: Team India की हार के बाद Michael Vaughan ने उड़ाई खिल्ली, Instagram पर ये Funny Video शेयर कर साधा निशाना

Ind vs Eng: Team India की हार के बाद Michael Vaughan ने उड़ाई खिल्ली, Instagram पर ये Funny Video शेयर कर साधा निशाना


लंदन: टीम इंडिया (Team India) को अपने घर में खेली जा रही घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में इंग्लैंड (England) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद उस पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. इंग्लैंड (England) ने भारत को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 227 रनों से बुरी तरह हरा दिया. इस शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) टीम इंडिया (Team India) की खिल्ली उड़ाने से बाज नहीं आए.

माइकल वॉन ने अपने Instagram पर एक फनी वीडियो शेयर पर चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम की बैटिंग पर निशाना साधा है. इस वीडियो में एक शख्स साइकिल चलाते-चलाते पानी से भरे हुए मैदान में मौजूद एक गड्ढे में अचानक गिर जाता है. माइकल वॉन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भारतीय पारी का इस तरह खत्म होना मुझे पसंद नहीं.’ इस तरह इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने टीम इंडिया की बैटिंग का मजाक उड़ाया है.

बता दें कि लेग स्पिनर जैक लीच (76/4) और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (17/3) की बेहतरीन गेंदबाजी से इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन 227 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में कप्तान विराट कोहली की टीम इंडिया दूसरी पारी में 58.1 ओवर में 192 पर ढेर हो गई.

भारत की ओर से विराट ने 104 गेंदों में नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 72 और शुभमन गिल ने 83 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम का अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, लिहाजा भारत को इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा.





Source link