India vs England Test series में क्यों दी जाती है एंथनी डी मेलो ट्रॉफी, जानिए वजह– News18 Hindi

India vs England Test series में क्यों दी जाती है एंथनी डी मेलो ट्रॉफी, जानिए वजह– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मेहमान टीम ने अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच को 227 रनों के बड़े अंतर से जीता. इस मैच से पहले कहा जा रहा था कि ये सीरीज आसानी से भारत जीत जाएगा लेकिन इंग्लैंड (India vs England Test series) ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देख ऐसा लग रहा है कि अब एंथनी डी मेलो ट्रॉफी को मेहमान भी जीत सकते हैं. आपको बता दें एंथनी डी मेलो (Anthony de Mello Trophy) ट्रॉफी सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज में ही दी जाती है. जबकि इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी होता है. आखिर ऐसा क्यों है? आइए बताते हैं आपको इसकी वजह.

भारत और इंग्लैंड के बीच एंथनी डी मेलो ट्रॉफी की शुरुआत साल 1951 में हुई थी. आमतौर पर ट्रॉफी का नाम किसी खिलाड़ी के नाम पर पड़ता है लेकिन भारत-इंग्लैंड सीरीज की ट्रॉफी का नाम भारतीय क्रिकेट प्रशासक एंथनी डी मेलो के नाम पर पड़ा जो बीसीसीआई के फाउंडिंग मेंबर भी थे.

सीरीज का नाम एंथनी डी मेलो ट्रॉफी क्यों पड़ा?

बतौर खिलाड़ी एंथनी डी मेलो ने भारत का प्रतिनिधित्व कभी नहीं किया था. लेकिन एंथनी डी मेलो ही वो शख्स थे जिन्होंने भारत को वर्ल्ड क्रिकेट के नक्शे पर जगह दिलाई. बीसीसीआई की स्थापना में डी मेला का अहम हाथ रहा और वो बोर्ड के पहले सेक्रेटरी भी थे. बाद में एंथनी बीसीसीआई अध्यक्ष भी बने और इसी दौरान भारत के इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया से रिश्ते मजबूत हुए.

एंथनी डी मेलो ने 1928-29 और 1937-38 में बोर्ड के सचिव के तौर पर काम किया. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की स्थापना में भी उन्होंने भूमिका निभाई और भारत का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी को भी उन्होंने ही शुरू कराया.

IND VS ENG: दूसरे टेस्ट मैच में भी बेंच पर ही बैठेंगे कुलदीप यादव! अक्षर पटेल को मिलेगा मौका? 

एंथनी डी मेलो ट्रॉफी अबतक 13 बार आयोजित हो चुकी है जिसमें से 7 बार इसे भारत ने जीता है और तीन बार इंग्लैंड ने विजय हासिल की है. इंग्लैंड ने इस ट्रॉफी को 1976, 1984 और 2012-13 में जीता था. मौजूदा सीरीज के पहले मैच में भी इंग्लैंड ने पहला मैच जीत लिया है और अब अगर भारत को एंथनी डी मेलो ट्रॉफी जीतनी है तो उसे ऐड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा.





Source link