MP News Live Updates : सतना में खड़े ट्रक में जा घुसी कार, 1 की मौत 3 घायल– News18 Hindi

MP News Live Updates : सतना में खड़े ट्रक में जा घुसी कार, 1 की मौत 3 घायल– News18 Hindi


बड़वानी ज़िले में  आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई में लाखों रुपये की शराब ज़ब्त की है.2 अलग अलग जगह की गयी कार्रवाई में एक पिकअप वाहन से 82 पेटी और ऑल्टो कर से 22 पेटी शराब जब्त हुई. इसके अलावा 104 पेटी देशी और विदेशी मदिरा आबकारी विभाग ने पकड़ी है.पुलिस ने राजपुर में रहने वाले 6 आरोपियों धीरज उर्फ फकरु , सुमित प्रजापति, प्रदीप राठौर, विकास दिलवारे, विशाल दिलवारे और प्रवीण दिलवारे को गिरफ्तार किया है.ये लोग इंदौर और धार से शराब की तस्करी कर रहे थे.






Source link