PHOTOS : सैर कीजिए एक ऐसे गार्डन की जहां से घर लौटने का मन न चाहे

PHOTOS : सैर कीजिए एक ऐसे गार्डन की जहां से घर लौटने का मन न चाहे


इस गार्डन को घर से निकले कचरे से डेवलप किया गया है जिसमें वेस्ट टू आर्ट के तहत मराठी स्कूल की पुरानी लकड़ी,रस्सी,टायर,प्लाय,तेल के ड्रम से हैगिंग पुल,पुरानी जाली,सरिये,वेस्ट प्लास्टिक बॉटल,रस्सी, बोतलों के केप से मशक के छिड़काव की पाड़ा गाड़ी,पुरानी जाली,सरिया,वेस्ट प्लास्टिक बॉटल और केप से गाय की आकृति तैयार की गयी. साथ ही पुराने इस्तेमाल किये टायर से टायर वॉल और पुरानी सड़ी लकड़ियों से नगर निगम इंदौर का सिम्बॉल यानि लोगों बनाया गया.





Source link