Sarkari naukari : मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां, सिर्फ इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी– News18 Hindi

Sarkari naukari : मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां, सिर्फ इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी– News18 Hindi


नई दिल्ली. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. एमपीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मेडिकल ऑफिसर के 727 पदों को भरा जाना है. इसके लिए आवेदन 15 फरवरी से शुरू होंगे. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.

महत्वपूर्ण तिथियां 

आवेदन की शुरुआत- 15 फरवरी 2021

आवेदन की अंतिम तिथि- 14 मार्च 2021

आयु सीमा – कम से कम 21 और अधिकतम 40 वर्ष

कुल पदों की संख्या- 727

वेतनमान – मेडिकल ऑफिसर पद के लिए छठे वेतन आयोग के अनुसार 15600-39100+5400 रुपये ग्रेड पे

आवश्यक योग्यता

मेडिकल ऑफिसर पद के लिए एमबीबीएस या इसके समकक्ष योग्यता मांगी गई है. मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल में स्थायी रजिस्ट्रेशन के साथ मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में भी रजिस्ट्रेशन आवश्यक है.

चयन प्रक्रिया

मेडिकल ऑफिसर के पदों पर चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू में मिले अंकों पर तैयार मेरिट के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा. इंटरव्यू 100 अंकों का होगा. पास होने के लिए इडब्लूएस कैटेगरी के अभ्यर्थी को कम से कम 41 फीसदी और मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों और दिव्यांगजनों को 31फीसदी अंक पाना होगा. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आवश्यकता होने पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.

सविंदा कर्मियों को मिलेगी छूट

नोटिफिकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश के अस्पतालों में संविदा पर कम से कम पांच साल से कार्यरत या कार्य कर चुके मेडिकल ऑफिसर्स को अधिकतम आयु में उतने वर्ष की छूट दी जाएगी. लेकिन इस छूट को शामिल करते हुए आवेदन के समय अधिकतम उम्र 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढें

RPSC SI Recruitment 2021: दारोगा के 859 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें भर्ती से जुड़ी सारी बातें

UPSC Toppers Success Stories: सेना से 3 बार निकाले जाने के बाद भी हार नहीं मानी, अब IPS अधिकारी बन कर रहे देश की सेवा





Source link