- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Farmers Protest (Kisan Andolan); Indian Railway Cancelled Nanded Amritsar And Korba Amritsar Express Special Train
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
किसान आंदोलन के कारण पंजाब से आने वाली ट्रेन पर असर पड़ रहा है। -प्रतीकात्मक फोटो
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते भोपाल होकर जाने वाली नांदेड़-अमृतसर (सचखंड) और कोरबा-अमृतसर (छत्तीसगढ़) एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। दोनों ट्रेन 12 और 14 फरवरी को दो ददिन प्रभावित रहेंगी। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 फरवरी को नांदेड़ स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल चंडीगढ़ स्टेशन पर समाप्त होगी।
गाड़ी संख्या 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल चंडीगढ़ स्टेशन से 14 फरवरी को प्रारंभ होगी। यह गाड़ी चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 12 फरवरी को कोरबा स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 08237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल अंबाला कैंट स्टेशन पर समाप्त होगी। 14 फरवरी को गाड़ी संख्या 08238 अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस स्पेशल अंबाला कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी। यह गाड़ी अंबाला कैंट-अमृतसर-अंबाला कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। आंदोलन के बाद से ही यह प्रभावित हैं।