- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- First Teacher Called Mother And Asked For Help, Then In The Name Of Sending Gifts From Abroad, Six And A Half Lakh Rupees
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा था आरोपी, आनंद काॅलोनी निवासी शिक्षिका हुई ठगी का शिकार
विदेश से आए फोन पर कॉल करने वाले ने मॉर्निंग स्टार स्कूल की टीचर से 6,47,608 रुपए ठग लिए। अनाथ बनकर बात करने वाला युवक शिक्षिका को मां कहता था। उसने गिफ्ट भेजने की जानकारी दी और कस्टम अधिकारी बनकर फोन करने वालों ने शिक्षिका से अलग-अलग खातों में रुपए जमा करवा लिए। भरोसा दिलाने के लिए उसने वित्त मंत्रालय की फर्जी रसीद भी वाॅट्सएप की। शिक्षिका ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
आनंद काॅलोनी निवासी 50 वर्षीय अनिता पिता दिलीप थाॅमस ने पुलिस को बताया 2 नवंबर 2020 को सोशल मीडिया पर जुड़े एटली लुकास नाम के व्यक्ति ने सामान्य बातें की। पारिवारिक समस्याएं बताते हुए उसने खुद के अनाथ होने की जानकारी दी व शिक्षिका अनिता को मां कहने लगा। भावनाओं में बहकर शिक्षिका ने उसे हर मदद देने को कहा। 11 नवंबर से वाॅट्सएप पर कॉल करने लगा। 18 नवंबर को उसने एड्रेस पूछा व बताया शॉपिंग के लिए जा रहा हूं गिफ्ट लाऊंगा। अनिता ने गिफ्ट लेने से मना कर दिया। 19 नवंबर को कस्टम अधिकारी बनकर फोन करने वाले ने कहा कि एटली द्वारा आपको भेजा गिफ्ट आया है। कस्टम से छुड़वाने के लिए 23 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। दो दिन बाद फोन आया गिफ्ट में तरल पदार्थ है। विदेश से मंगवाने पर पेनल्टी देना होगी अन्यथा कार्यवाही होगी।
इस तरह चला धोखाधड़ी का सिलसिला
इस नकली कॉल के बाद अनिता ने कॉल करने वाले द्वारा बताए अकाउंट में 37861 रुपए 49 पैसे और 50,006 रु 49 पैसे पेनल्टी के जमा करवाए। 23 नवंबर को कॉल करने वाले ने पूछा फाॅर्मेलिटी पूरी हो गई है। आपको बताना होगा कि गिफ्ट में क्या है? अनिता ने एटली को फोन लगाकर पूछा। एटली ने बताया गिफ्ट में घड़ी, पर्स, चॉकलेट और गुलाब के फूल हैं। कस्टम अधिकारी को जानकारी दे देना। 24 नवंबर को कस्टम अधिकारी का फोन आया कि घड़ी सोने की है। इसकी सिक्योरिटी के लिए अतिरिक्त चार्ज लगेगा। अनिता ने सिक्योरिटी के 1,77,900 रुपए जमा करवाए। 25 नवंबर को कस्टम से आए फोन पर बताया कि गिफ्ट में 30 हजार पाउंड भी हैं जिसकी पेनल्टी लगेगी।
वित्त मंत्रालय की रसीद वॉट्सएप कर दी
कस्टम अधिकारी बनकर फोन करने वाले ने वित्त मंत्रालय की 23 हजार रुपए की रसीद भी वॉट्सएप की। अनिता ने 26 नवंबर को 1,79,420 रुपए और 1,79,420 रुपए खाते में जमा करवाए। शाम को फोन लगाने वाले ने कहा कस्टम विभाग अब गिफ्ट की नारकोटिक्स चेकिंग करवाएगा। इसके लिए कस्टम को 1 लाख 66 हजार रुपए और नारकोटिक्स विभाग को 2,00,010 रुपए जमा करवाने होंगे। लाखों रुपए गंवाने के बाद अनिता ने बैंक और एक्साइज विभाग के अधिकारियों को बताया। सभी ने पुलिस को शिकायत की सलाह दी। अनिता ने 27 नवंबर को थाने पर शिकायत की। कार्यवाही नहीं होने पर मंगलवार को जनसुनवाई में एसपी गौरव तिवारी को शिकायत की। एसपी के निर्देश पर स्टेशन रोड थाने पर मामला दर्ज हुआ।