- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- The Woman’s Friendship Was Done On Social Sites, The Accused Were Cheated By Blackmailing Two Lakhs, They Also Gave The Job Of Getting A Job In Railway
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
35 वर्षीय महिला के साथ रेप कर आरोपियों ने बनाया वीडियो, फिर करने लगे ब्लैकमेल।
- 35 वर्षीय पीड़िता ने ओमती थाने में दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया रेप का प्रकरण
- मुख्य आरोपी को हत्या के प्रयास मामले में कुछ दिन पहले ही कटनी कोर्ट सुना चुकी है सजा, जेल में है बंद
सिवनी निवासी 35 वर्षीय तलाकशुदा महिला की सोशल साइट्स पर एक युवक से दोस्ती हुई। उसने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपनी बातों में फंसाया। महिला के साथ एक होटल में रेप कर आरोपियों ने वीडियो बना लिया। फिर उसे ब्लैकमेल करने लगे। आरोपी महिला से दो लाख रुपए वसूल चुके हैं। परेशान होकर महिला ने गुरुवार को ओमती थाने में दोनों के खिलाफ रेप, छेड़छाड़ व धमकी देने का प्रकरण दर्ज कराया।
महिला का 12 साल का बेटा है
जानकारी के अनुसार सिवनी निवासी महिला का 12 साल का बेटा है। वह पति से तलाक लेकर बेटे के साथ जबलपुर में कोतवाली क्षेत्र में रहती है। कुछ समय पहले सोशल साइट पर उसकी दोस्ती गंजीपुरा निवासी जयदीप सिंह राठौर से हुई। महिला की जयदीप से बात होने लगी। महिला के मुताबिक जयदीप ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 20 हजार रुपए ऐंठ लिए। पर उसे नौकरी नहीं दिलवा पाया। सितंबर 2019 में महिला को जयदीप ने मिलने बुलाया।
होटल में ले गया आरोपी
जयदीप पीड़िता को शहर के होटल विजन पैलेस ले गया। उसी होटल में महिला रात में ठहरी थी। महिला के मुताबिक रात में जयदीप अपने दोस्त आनंद कछवाहा के साथ पहुंचा। वहां जयदीप ने उसके साथ रेप किया और आनंद ने वीडियो बना लिया। इसके बाद दोनों उक्त वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगे। दोनों दो लाख रुपए ऐंठ चुके हैं। बावजूद उनकी डिमांड बंद नहीं हुई। परेशान होकर महिला ने आईजी से शिकायत की। आईजी ने कोड रेड के साथ महिला को ओमती थाने भेजा था।
ओमती थाने में प्रकरण दर्ज
ओमती टीआई एसपीएस बघेल के मुताबिक महिला के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रेप, धमकी, छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि मुख्य आरोपी जयदीप को कटनी जिले में जानलेवा हत्या के मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है। वर्तमान में वह कटनी जेल में बंद है। जबकि आनंद कछवाहा की तलाश की जा रही है।