न कोई मौत, न संक्रमित: 9 महीने 10 दिन बाद ग्वालियर में कोरोना ‘जीरो’

न कोई मौत, न संक्रमित: 9 महीने 10 दिन बाद ग्वालियर में कोरोना ‘जीरो’


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लंबे समय बाद कोरोना का मीटर शून्य पर आ गया है, यह शीट उसकी गवाह है

  • 658 सैंपल रिपोर्ट में एक भी नहीं मिला संक्रमित
  • एक मई के बाद लगातार बढ़ता जा रहा था कोरोना

आखिरकार वो दिन आ ही गया है जिसका पिछले कई महीनों से शहर के लोगों को इंतजार था। 9 महीने 10 दिन बाद ग्वालियर में कोरोना का मीटर ‘जीरो’ पर आ गया है। मतलब 11 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में न तो कोई कोरोना पॉजिटिव निकला है और न ही किसी की मौत हुई है। ऐसे में यह एक राहत भरी खबर है। एक मई 2020 के बाद से एक भी दिन ऐसा नहीं आया था, जब कोई कोरोना संक्रमित न मिला हो। तब से लगातार कोरोना संक्रमित बढ़ते चले गए थे।

गुरुवार रात 8 बजे ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों ने लोगों को चेहरे पर खुशी ला दी है। सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य विभाग से कोरोना केस को लेकर आने वाले प्रतिदिन के आंकड़े की शीट जमकर वायरल हो रही है। क्योंकि काफी समय बाद कोरोना केस की संख्या जीरो हुई है। एक तरफ वैक्सीनेशन से राहत है और दूसरी तरफ कोरोना संक्रमित का ग्राफ गिरते-गिरते शून्य पर आ गया है। इससे बड़ी राहत की खबर कोई नहीं हो सकती है। ग्वालियर में कोरोना का पहला केस 24 मार्च 2020 को चेतकपुरी के अभिषेक मिश्रा के रूप में निकला था। इसके बाद मार्च में कुल दो केस मिले थे, अप्रैल में 6 केस सामने आए थे, लेकिन 1 मई के बाद से लगातार कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़ता चला गया था, जो अक्टूबर के बाद गिरना शुरू हुआ था। फरवरी में आकर यह ग्राफ शून्य हो गया है।

यह रहा गुरुवार का आंकड़ा

गुरुवार को 658 सैंपल की रिपोर्ट आई है, उनमें से एक की भी सैंपल कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। साथ ही किसी की भी मौत नहीं हुई है। गुरुवार को 3 कोरोना पॉजिटिव डिस्चार्ज होकर अपने घर के लिए गए हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या भी शून्य हो गई है। जिले में एक्टिव केस 41 बचे हैं।

कुल 307 की मौत, 17849 संक्रमित

जिले में अब तक कुल 307 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। साथ ही 17849 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सैंपलिंग का आंकड़ा 3 लाख, 10 हजार 109 हो चुका है।

गुरुवार को 54.58 फीसदी रहा वैक्सीनेशन

कोरोना संक्रमित की संख्या शून्य आने के साथ गुरुवार को वैक्सीनेशन का प्रतिशत भी 54.58 फीसदी रहा है। गुरुवार को 17 सेंटर पर 5197 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगना था। दिनभर में 2837 को टीके लगे हैं। सबसे अच्छा प्रतिशत फालका बाजार सेँटर पर रहा है, यहां 166 को वैक्सीन लगनी थी लेकिन 390 को वैक्सीन लगाई गई। इसके साथ ही हेमसिंह की परेड सेंटर पर 238 को वैक्सीन लगनी थी। यहां 284 को वैक्सीन लगी है। आरोग्य धाम में 375 में से 289 को वैक्सीन लगी। अब पहले की अपेक्षा लोग यहां वैक्सीनेशन में आगे बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।



Source link