पार्थिव पटेल ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, ‘रोहित शर्मा ने हमें दिखाया है कि टीम कैसे बनाते हैं. उन्होंने दिखाया है कि टूर्नामेंट कैसे जीते जाते हैं. मुझे लगता है कि इसमें कुछ गलत नहीं है कि अगर उन्हें टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बना दिया जाए. इससे विराट कोहली को ही फायदा होगा.’
‘रोहित शर्मा को है कप्तानी का अनुभव’
पार्थिव पटेल ने कहा, ‘रोहित शर्मा को कई टूर्नामेंट जीतने का अनुभव है. देखना दिलचस्प रहेगा कि वो दबाव में कैसे फैसले लेते हैं. मुंबई इंडियंस कभी इतनी संतुलित टीम नहीं थी लेकिन रोहित शर्मा ने दिखाया कि खिलाड़ी कैसे बनाए जाते हैं और नतीजा इसे दिखाता है.’
IND VS ENG: दूसरे टेस्ट मैच में भी बेंच पर ही बैठेंगे कुलदीप यादव! अक्षर पटेल को मिलेगा मौका?
पार्थिव पटेल ने कहा कि टी20 कप्तान बनाने की चर्चा हमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच तुलना के तौर पर नहीं देखनी चाहिए. पार्थिव ने कहा कि इसे इस बात की तरह देखना चाहिए कि हमारे पास कप्तानी का एक और विकल्प है. पार्थिव ने कहा, ‘भारत के पास विराट के अलावा रोहित भी विकल्प के तौर पर हैं. अगर विकल्प नहीं होते तो तुलना ही नहीं होती. आईपीएल ने दोनों खिलाड़ियों को कप्तानी का मंच दिया है और इसलिए तुलना तो होती रहेंगी.’ बता दें पार्थिव पटेल आईपीएल में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों की कप्तानी में खेल चुके हैं. पार्थिव पटेल 2014 में आरसीबी का हिस्सा थे. इसके बाद 2015 से 2017 तक वो मुंबई से जुड़े रहे. 2018 से 2020 तक वो फिर आरसीबी की ओर से खेले.