Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बिजली संकट से जूझ रहे इलाकों को ध्यान में रखते हुए किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान (कुसुम) योजना बुधवार से शुरू की है। कुसुम योजना के तहत देशभर में सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी डीजल-बिजली के पंप को सोलर ऊर्जा से चलाने की है। भारत में किसानों को सिंचाई में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है और बारिश के दौरान किसानों की फसलें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। केंद्र सरकार की कुसुम योजना के तहत किसान अपनी जमीन में सौर ऊर्जा उपकरण और पंप लगाकर खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। मप्र ऊर्जा विकास निगम भोपाल के महाप्रबंधक सुरेंद्र वास्ते ने बताया कि किसान की जमीन पर बनने वाली बिजली से देश के गांव में बिजली की निर्बाध आपूर्ति शुरू की जा सकती है। इस दौरान एमपीईबी के अधिकारी व सहयोगी स्टाफ सहित अन्य मौजूद रहे।