Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
मनचला सड़क पर छात्रा को रोककर मारपीट करता हुआ
- आरोपी पत्ते खेलते पकड़ा
- हजीरा के यादव धर्मकांटा के पास की घटना
सड़क पर छेड़छाड़ का विरोध किया तो मनचले ने छात्रा को चांटे मारे और लात मारकर भाग गया। घटना बुधवार दोपहर हजीरा में यादव धर्मकांटा की है। छात्रा के परिजन ने हजीरा थाना पहुंचकर शिकायत की है। पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो गदाईपुरा में आरोपी पत्ते खेलता मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पूछताछ शुरू कर दी है।

छात्रा से मारपीट के बाद भागता हुआ मनचला संजू जाटव, इसे बार में पुलिस ने गदाईपुरा में जुआ खेलते पकड़ा है
हजीरा यादव धर्मकांटा के पास निवासी 20 वर्षीय छात्रा बुधवार दोपहर कोचिंग से लौटकर अपने घर आ रही थी। तभी एक कार में सवार तीन युवकों ने छात्रा पर अभद्र टिप्पणी की। छात्रा ने विरोध किया तो कार में सवार संजय नगर निवासी संजू जाटव आग बबूला हो गया। विरोध कर छात्रा अपने घर की तरफ जाने लगी। तभी मनचला युवक पीछे से आया। छात्रा को रोका और मारपीट शुरू कर दी। उसमें चांटे मारे और लात मारकर भाग गया। छात्रा ने भी उससे संघर्ष करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी भाग गया। इसके बाद छात्रा ने घर पहुंचकर परिजन को सारी बात बताई। परिजन ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें छात्रा के साथ मारपीट की पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। परिजन उसे लेकर हजीरा थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दबिश दी। आरोपी गदाईपुरा में एक जगह ताश के पत्ते खेलता मिला है।
कोचिंग संचालक ने छेड़ा और पीटा
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रजवन नगर निवासी 17 वर्षीय किशोरी 12वीं की छात्रा है। उसके घर के पास ही तान्या ट्यूटर के नाम से कुलदीप धाकड़ कोचिंग चलाता है। बुधवार शाम छात्रा अपने छोटे भाई को कोचिंग से लेकर वापस आ रही थी कि तभी उसका रास्ता कोचिंग संचालक कुलदीप धाकड़ उसके साथी विक्की धाकड़ तथा एक अन्य ने रोक लिया। तीनों ने छात्रा का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों ने उससे मारपीट की। छोटे भाई ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसे भी धक्का दे दिया। इसमे वह भी घायल है। इसके बाद आरोपी भाग गए। छात्रा ने मामले की शिकायत थाने में की है। बहोड़ापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।