मजदूरों से भरा ऑटो पलटा: सागर से बिलहरा जा रहे थे मजदूर, बेरखेड़ी मढ़िया गांव के पास पलटा ऑटो, 7 घायल, एक को जिला अस्पताल किया रेफर

मजदूरों से भरा ऑटो पलटा: सागर से बिलहरा जा रहे थे मजदूर, बेरखेड़ी मढ़िया गांव के पास पलटा ऑटो, 7 घायल, एक को जिला अस्पताल किया रेफर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Workers Were Going From Sagar To Bilhara, Auto Overturned Near Berkhedi Madhiya Village, 7 Injured, One Referred To District Hospital

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिलहरा के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट ऑटो और कराहते घायल।

  • गुरुवार दोपहर 2 बजे की घटना, मोड़ पर अनियंत्रित हुआ ऑटो
  • एक अन्य हादसे में एक की मौत, दो घायल

मजदूरों से भरा एक ऑटो गुरुवार दोपहर बिलहरा के पास पलट गया। इस हादसे में 7 मजदूर घायल हो गए। मौके पर तुरंत 108 भेजकर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। एक मजदूर को ज्यादा चोटें आने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना मोड़ पर ऑटो के अनियंत्रित होने से हुई। जानकारी के मुताबिक सागर के मौठी गांव के मजदूर बिलहरा में एक निर्माणाधीन मकान की छत डालने के लिए ऑटो से बिलहरा जा रहे थे। 13 मील तिगड्डा के आगे बेरखेड़ी मढ़िया गांव के पास ऑटो मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे उसमें सवार मजूदर घायल हो गए। ऑटो में कुछ महिलाएं भी सवार थी। ग्रामीणों ने तुरंत 108 को फोन किया। 6 घायलों को हल्की चोटें आई। इससे उनका प्राथमिक उपचार मौके पर ही 108 के स्टाफ ने किया, जबकि एक मजदूर को ज्यादा चोटें आने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

क्रेन ने मारी टक्कर, एक की मौत
एक अन्य घटना में बंडा के पास एक क्रेन ने मालवाहक वाहन को टक्कर मार दी। इससे मालवाहक वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं। घटना बंडा-सागर रोड पर गीदा नाले के पास हुई। पुलिस ने बताया कि मालवाहक वाहन क्रमांक एमपी 15 एलए 3682 सागर से बंडा की ओर आ रहा था। तो वहीं क्रेन क्रमांक एमपी 15 डीए 1025 बंडा से सागर की ओर जा रही थी। बंडा से 5 किलोमीटर दूर गीदा नाले के पास क्रेन चालक ने मालवाहक को टक्कर मार दी। इससे परसोरिया निवासी चालक सलामत पिता रज्जन खान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मालवाहक में सवार सतीश पिता सन्नू रजक, गोविंद पिता रम्मू अहिरवार घायल हो गए। जिनका स्वास्थ्य केन्द्र बंडा में इलाज चल रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।



Source link