- Hindi News
- Local
- Mp
- Bilaspur Indore, Bhopal Damoh And Jaipur Chennai Express Stop May In Hirdaram Railway Station (Bairagarh) And Sehore Railway Station Bhopal MP Sadhvi Pragya Singh Thakur Talk To Railway Minister Piyush Goyal
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से सीहोर और बैरागढ़ में कुछ ट्रेनों के स्टॉप दिए जाने की मांग की।
- बिलासपुर-इंदौर, भोपाल-दमोह और जयपुर-चैन्नई के अलावा भी अन्य ट्रेन की सौगात मिलने की संभावना
भोपाल के संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन (बैरागढ़) और सीहोर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए कुछ ट्रेनों की सुविधा मिल सकती है। यहां कुछ ट्रेनों को स्टॉपेज देने के संबंध में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग की।
उन्होंने कुछ ट्रेनों के इन दोनों स्टेशनों पर स्टॉप किए जाने के संबंध में एक सूची भी सौंपी है। इसके साथ उन्होंने अन्य विकास कार्यों को लेकर रेल मंत्री से चर्चा भी की। गोयल ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को निश्चित रूप से उनकी मांगों को जल्द पूरा किए जाने के लिए आश्वस्त किया है।
इनकी मिल सकती है सुविधा
संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 08233, भोपाल-दमोह 09340 एवं जयपुर- चेन्नई 02970 ट्रेनों का स्टॉपेज बहाल करवाने एवं सीहोर स्टेशन पर भुज शालीमार एक्सप्रेस, इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, इंदौर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, शिप्रा एक्सप्रेस, अहिल्या नगरी एक्सप्रेस, जयपुर- हैदराबाद एक्सप्रेस, भगत की कोठी एक्सप्रेस, जबलपुर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेनों के सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिए जाने की मांग की गई है।
बैरागढ़ के संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन पर पूर्व में बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस (80233), भोपाल- दाहोद (09340), जयपुर- चेन्नई (02970) तीनों ट्रेनों का स्टापेज था लेकिन अब इनका स्टापेज खत्म कर देने से यहां सीहोर, शुजालपुर और दमोह तक जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा था। ऐसे में तीनों ट्रेनों के स्टापेज दोबारा बहाल करने के लिए संत हिरदाराम नगर के सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से स्टापेज को दोबारा बहाल करने की मांग की थी।