विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा का नेतृत्व करेंगे क्रुणाल पंड्या– News18 Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा का नेतृत्व करेंगे क्रुणाल पंड्या– News18 Hindi


वडोदरा. भारतीय ऑल राउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) 20 फरवरी से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021 )में बड़ौदा टीम की अगुआई करेंगे. क्रुणाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शुरू में बड़ौदा का नेतृत्व किया था, लेकिन उन्हें पिता के निधन के कारण टूर्नामेंट के बायो-बबल के बीच से ही जाना पड़ा था.

बड़ौदा ने घरेलू 50 ओवर चैम्पियनशिप के लिए 22 सदस्यीय टीम का चयन किया है. बड़ौदा क्रिकेट संघ के सचिव अजीत लेले ने बुधवार को पीटीआई से इसे साझा किया. टीम में सलामी बल्लेबाज केदार देवधर शामिल हैं, जिन्हें उप कप्तान बनाया गया है. देवधर ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में टीम की अगुआई की थी, जिसमें टीम को तमिलनाडु से हार का सामना करना पड़ा था.

IND vs ENG: आकाश चोपड़ा ने कहा- युजवेंद्र चहल को जल्द से जल्द टेस्ट टीम में शामिल करना चाहिए

टीम में बल्लेबाज विष्णु सोलंकी, अभिमन्यु सिंह राजपूत और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज समित पटेल के साथ हरफनमौला बाबासफी पठान मौजूद हैं. गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई अनुभवी अतीत सेठ और लुकमान मेरीवाला करेंगे, जिसमें निनाद रथवा, कार्तिक ककडे और भार्गव भट्ट की स्पिन तिकड़ी शामिल है.

विराट और शास्त्री की रणनीति पर भड़के कुलदीप यादव के कोच, कहा- घर की मुर्गी दाल बराबर

बड़ौदा को एलीट ग्रुप ए में गुजरात, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा और गोवा के साथ रखा गया है. बड़ौदा अपने मैच सूरत में खेलेगा. विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बड़ौदा की टीम इस प्रकार है:

क्रुणाल पंड्या (कप्तान), केदार देवधर (उप कप्तान), प्रत्युषकुमार, विष्णु सोलंकी, अभिमन्युसिंह राजपूत, समित पटेल (विकेटकीपर), निनाद रथवा, अतित सेठ, कार्तिक ककडे, लुकमान मेरीवाला, बाबासफी पठान, ध्रुव पटेल, भार्गव भट्ट, भानु पानिया, चिंटल गांधी, पार्थ कोहली, ज्योत्सनिल सिंह, मितेश पटेल (विकेटकीपर), सोइब सोपारिया, शिवालिक शर्मा, प्रदीप यादव और प्रतीक गिओधेरा.





Source link