वैक्सीन है जरूरी: डीआईजी ने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा- मुझे तो पता ही नहीं चला कब वैक्सीनेशन हो गया, पहले जैसा महसूस कर रहा था वैसा ही अभी भी कर रहा हूं

वैक्सीन है जरूरी: डीआईजी ने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा- मुझे तो पता ही नहीं चला कब वैक्सीनेशन हो गया, पहले जैसा महसूस कर रहा था वैसा ही अभी भी कर रहा हूं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Madhya Pradesh Coronavirus Vaccination Update; Indore DIG Manish Kapooria Get COVID 19 Vaccines

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डीआईजी कपूरिया ने सुबह एमवाय अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन लगवाई।

मैंने एमवाय में सुबह वैक्सीन लगवाई है। टीका कब लग गया मुझे तो पता ही नहीं चला। जैसा मैं पहले फील कर रहा था। वैसा ही टीका लगने के बाद कर रहा हूं। मैं सभी से यही कहूंगा कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं। यह किसी भी प्रकार से घातक नहीं है। यह हमारे बचाव के लिए, सभी के बचाव के लिए है। टीका लगवाने के बाद भी काेविड नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और हाथों को धोते रहें। यह बात गुरुवार को नवागत डीआईजी ने मनीष कपूरिया ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कही।

कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के दूसरे चरण के दूसरे दिन बुधवार शाम तक 54 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। गुरुवार को भी टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। बड़ी संख्या पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी टीका लगवाने पहुंचे हैं। नगर निगम के कर्मचारियों की संख्या भी ठीकठाक है। वहीं, जिला प्रशासन से भी एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने टीका लगवाया। जिले में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण जारी है। कुल 58 केंद्र बनाए गए, जिसमें 8 हजार 431 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगना है। इसकी तुलना में कुल 4 हजार 527 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाए गए। यानी कुल 54 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। सोमवार को सिर्फ 19 प्रतिशत ही टीका लगवाने पहुंचे थे।

पीटीसी एसपी और एसडीएम भी पहुंचे
पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की एसपी मनीषा पाठक निजी अस्पताल गईं। वहां उन्होंने कंसेंट फॉर्म पढ़ा। सहमति दी और टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि हमें आसानी से टीका मिल रहा है, इसलिए इसकी कीमत समझना चाहिए। इसे लगाने से कोई नुकसान नहीं है। मैंने लगवाया है, तीन दिन में हमारे विभाग के सभी कर्मचारियों को टीके लगाए जाएंगे। यह हमारी सुरक्षा के लिए है। आईजी हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार कई पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन लगवाए हैं। इसमें सबसे पहले हम 50 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवा रहे हैं। हालांकि युवा पुलिसकर्मी भी इसमें पीछे नहीं है।

उधर, एमवायएच में जिला प्रशासन से कई एसडीएम टीका लगवाने पहुंचे। इनमें एसडीएम अक्षय मारकाम, प्रतुल सिंहा, रवीश श्रीवास्तव, अंशुल खरे, मुनीष सिकरवार व पराग जैन एमवायएच गए। हफ्ते में चार दिन कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। इसमें राजस्व, नगर निगम, पुलिस व पंचायत विभाग से अधिकारी-कर्मचारी टीकाकरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि कोविड-19 से बचाव के लिए आयोजित प्रथम चरण में लगभग 27 हजार 909 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जा चुके हैं।



Source link