Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अधिकारी को रॉड दिखाता माफिया।
जिले के इंद्रपुरा गांव में पार्वती नदी से रेत लेकर आए ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने पहुंची सहायक खनिज अधिकारी भावना सेंगर पर रेत माफिया ने हमला कर दिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए। घटना मंगलवार देर रात बड़ौदा थाना से डेढ़ किमी दूर ही घटित हुई। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर मालिक ज्वारी केवट रॉड निकालकर ले आया और भावना पर हमला करने दौड़ पड़ा। लिहाजा, टीम को उल्टे पांव भागना पड़ा।
मामले में सहायक खनिज अधिकारी की रिपोर्ट पर ज्वारी केवट व उसके बेटे नरेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में एसपी संपत उपाध्याय का कहना है कि खनिज व वन विभाग का अमला कमजोर हैं, फिर भी वह पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई करने नही जाते।
एक माह में दूसरा हमला : श्योपुर में एक माह में रेत माफिया का प्रशासन पर यह दूसरा हमला है। 30 जनवरी को पानड़ी गांव में पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को माफिया वनरक्षकों पर इसी तरह रॉड से हमला कर छुड़ा ले गए थे।