सुपर बॉल की टीवी व्यूअरशिप: 15 साल में सबसे कम, फिर भी इस साल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इवेंट होगा

सुपर बॉल की टीवी व्यूअरशिप: 15 साल में सबसे कम, फिर भी इस साल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इवेंट होगा


  • Hindi News
  • Sports
  • NFL 2021 15 Years Will Be The Least, Yet This Year’s Most Viewed Event

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अमेरिका25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेरिका में रविवार को हुए सुपर बॉल में टॉम ब्रैडी के नेतृत्व वाले तंपा बे बुकानियर्स ने कंसास सिटी चीफ्स को 31-9 से हराकर खिताब जीता था। (फाइल फोटो)

अमेरिका में रविवार को हुए सुपर बॉल को वहां टीवी पर 9.16 करोड़ लोगों ने देखा। तंपा बे बुकानियर्स ने कंसास सिटी चीफ्स को 31-9 से हराकर खिताब जीता था। इसकी टीवी व्यूअरशिप 15 साल में सबसे कम रही। 2006 में सुपर बॉल की व्यूअरशिप 9.07 करोड़ थी।

इसके बावजूद एक्सपर्ट की मानें तो यह इस साल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इवेंट होगा। पिछले साल सुपर बॉल की व्यूअरशिप 10.13 करोड़ थी। यानी इस साल करीब 9% की गिरावट आई। एनएफएल के मैच भी इस सीजन पिछले सीजन की तुलना में 7 प्रतिशत कम लोगों ने देखे।नील्सन की रिपोर्ट के अनुसार इवेंट की टीवी रेटिंग सिर्फ 38.2 रही यानी देश के 38.2 प्रतिशत टीवी वाले घरों में ही मैच देखा गया, जो 1969 के बाद सबसे कम है।

ca

ca

इस वजह से व्यूअरशिप में गिरावट रही

रविवार को अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में काफी ठंड थी, जिसकी वजह से लोग घर में ही थे। फिर भी सुपर बॉल नहीं देखने वालों की संख्या में गिरावट आई। इसकी सबसे बड़ी वजह एकतरफा मुकाबला होना था। बुकानियर्स को 31-9 की बढ़त मिलने की वजह से मैच तीन क्वार्टर में ही समाप्त हो गया। साथ ही एनएफएल ने पिछले साल के मुकाबले 4000 कम मीडिया मेंबर को बुलाया था।



Source link