हमीदिया हड़ताल: जरूरी जांच और दवाएं उपलब्ध कराने जुडा ने की सांकेतिक हड़ताल, जिम्मेदार बोले 14 दिन में शुरू होगी सभी सुविधा

हमीदिया हड़ताल: जरूरी जांच और दवाएं उपलब्ध कराने जुडा ने की सांकेतिक हड़ताल, जिम्मेदार बोले 14 दिन में शुरू होगी सभी सुविधा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Indicative Strike To Provide Necessary Investigation And Medicines, Responsible Said All Facilities Will Start In 14 Days

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हमीदिया अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने की सांकेतिक हड़ताल

  • पहली बार मरीजों के इलाज की बुनियादी सुविधाओं के लिए किया काम बंद

गांधी मेडिकल कॉलेज से संबंध हमीदिया अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने मरीजों को जरूरी जांच और दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सांकेतिक हड़ताल की। गुरुवार सुबह 9 बजे जूनियर डॉक्टर ओपीडी छोड़कर कॉलेज की मुख्य बिल्डिंग के सामने एकत्रित हो गए और अपनी मांगों को जल्द पूरा करने के लिए नारेबाजी करने लगे। जुडा भोपाल के सचिव डॉक्टर हरीश पाठक ने बताया कि नॉन कोविड मरीजों के लिए दो महीने से अस्पताल में जरूरी जांच और दवाएं उपलब्ध नहीं है। मरीजों को मजबूरी में बहुत जरूरी होने पर बाहर से जांच कराने के लिए कहा जाता है। कई बार डॉक्टर अपने खर्च पर उनकी जांच कराते है। हद तो यह है कि इस संबंध में डीन, अधीक्षक तक को कई बार कह चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। डॉ. पाठक ने बताया कि हमने सांकेतिक हड़ताल की है। यदि मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो हम अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि हड़ताल से मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हुई। ओपीडी में सीनियर रजिडेंट और कंसल्टेट ने मरीजों को देखा। हम मरीजों की सुविधा के लिए हड़ताल कर रहे है।

जुड़़ा भोपाल के अध्यक्ष डॉ. अरविंद मीणा ने बताया कि हमने डीन से मुलाकात की है। उन्होंने 14 दिनों में सभी जरूरी जांच और दवाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

यह भी है मांग

– आवश्यक दवाइयां और महत्वपूर्ण जांचे जल्द मुहैया कराई जाए

– अस्पताल एवं हॉस्टल की सुरक्षा एवं सफाई बढ़ाई जाए

– डॉक्टरों के ड्यूटी रूम की व्यवस्था बेहतर की जाए

– एचएमएस में एंट्री करने के लिए हर विभाग में एक कम्प्यूटर ऑपरेटर दिया जाए



Source link