IND vs ENG: Michael Vaughan पर भड़के भारतीय फैंस, ‘पहले कोहिनूर लौटाओ फिर मिलेगी जर्सी’

IND vs ENG: Michael Vaughan पर भड़के भारतीय फैंस, ‘पहले कोहिनूर लौटाओ फिर मिलेगी जर्सी’


नई दिल्ली: इंग्लैंड ने भारत को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 227 रनों से करारी हार दी. यह मैच इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) के किए बहुत खास था. यह रूट के करियर का 100वां टेस्ट था और उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में शानदार दोहरा शतक मारा था. इस टेस्ट को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारतीय टीम पर निशाना साधने की कोशिश की थी, जिसके जवाब में भारतीय फैंस ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिए.

क्या कहा वॉन ने?

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई सीरीज के आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन (Nathan Lyon) को सभी खिलाड़ियों द्वारा साइन की हुई एक जर्सी भेंट की थी. माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इस बात पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘भारत ने नाथन लॉयन को गाबा टेस्ट जीतने के बाद एक साइन की हुई जर्सी गिफ्ट की थी. क्या रूट को भी चेन्नई में भारत की हार के बाद ऐसी जर्सी दी गई? अगर ऐसा हुआ है तो नहीं पता? क्या कोई इस बात की पुष्टि कर सकता है?’

 

फैंस ने सुनाई खरी – खोटी

माइकल वॉन (Michael Vaughan) के इस ट्वीट के बाद भारतीय फैंस ने उन्हें जमकर सुनाया. एक फैन ने वॉन को जवाब देते हुए कहा, ‘नहीं. आप लोग पहले ही हमें 150 साल तक लूट चुके हैं और कई स्वतंत्रता सेनानियों को भी मार चुके हैं. पहले हमारे कोहिनूर को वापस करो और उसके बाद ही हम उस टी-शर्ट को उपहार में देने के बारे में सोच सकते हैं.’ 

 

 

 

 

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से खेला जाना है. दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में ही खेला जाएगा. भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह टेस्ट जीतना बहुत जरूरी है. अगर भारत यह टेस्ट हारता है तो अपने आप ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाएगा. 

 





Source link