India vs England: दूसरा टेस्ट जीत सकता है भारत!बेन फोक्स बोले-पहले मैच से ज्यादा टर्न होगी चेन्नई की पिच– News18 Hindi

India vs England: दूसरा टेस्ट जीत सकता है भारत!बेन फोक्स बोले-पहले मैच से ज्यादा टर्न होगी चेन्नई की पिच– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में पिच के सपाट होने के चलते विकेट की काफी आलोचना हुई है. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय स्पिनर्स के लिए खुशखबरी है. 13 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे मैच में पिच पर जल्द ही टर्न मिलने की संभावना है. दूसरे टेस्ट में विकेटकीपर की भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे इंग्लैंड के बेन फोक्स का मानना है कि चेपॉक की नई पिच पर कम उछाल होगा और इससे पहले टेस्ट की तुलना में जल्दी टर्न मिल सकता है. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 227 रन से जीता लेकिन चेपक की लाल मिट्टी की पिच से चौथे दिन तक तेज टर्न नहीं मिल रहा था. भारत चार मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे है और ऐसे में मेजबान टीम आगामी मैचों में अपने मजबूत पक्षों के अनुसार खेलना चाहेगी.

पिच कैसी दिख रही है, इस बरे में पूछे जाने पर फोक्स ने कहा, ‘यह पिछले मैच से अलग है. यह अगल मिट्टी है, गहरे रंग की मिट्टी. मुझे लगता है कि यह काफी धीमी हो सकती है और शायद कम उछाल मिले. लेकिन पिच को लेकर मेरे पास काफी अनुभव नहीं है लेकिन मुझे ऐसा लगता है.’ पांच टेस्ट खेल चुके 27 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस सवाल पर कि क्या पिच से सामान्य की तुलना में जल्दी टर्न मिलेगा, उन्होंने कहा कि मुझे विकेट पढ़ना आसान नहीं लगता. पिछला विकेट संभवत: ढाई-तीन दिन तक काफी अच्छा खेला, शायद थोड़ा और अधिक. मुझे लगता है कि यह पिच थोड़ी जल्दी स्पिन लेगी.

फोक्स ने कहा, ‘पिच को लेकर मैं काफी आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता और देखते हैं कि मैच के दिन क्या होता है और हम उसकी के अनुसार खेलने का प्रयास करेंगे. इंग्लैंड की ओर से पिछला टेस्ट 2019 में खेलने वाले फोक्स को अपने साथी खिलाड़ियों से टिप्स मिले हैं और उनका मानना है कि इससे अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का सामना करने में मदद मिलेगी जो अच्छी फॉर्म में हैं. दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:

India vs England: चेन्नई की पिच पर जोफ्रा आर्चर बोले-इससे खराब विकेट नहीं देखी

Wasim Jaffer Controversy: वसीफ जाफर को मिला अनिल कुंबले का साथ, पूर्व कप्तान बोले-अच्छा किया

उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ बात कर रहा था और चीजें समझने की कोशिश की और टिप्स ली. देखते हैं कि फायदा होता है या नहीं. इन्हें अपने खेल के अनुसार ढालने का प्रयास करूंगा. अपनी सीमाओं के अनुसार खेलूंगा.’ फोक्स ने कहा कि लंबे ब्रेक के बाद हमेशा मन में संदेह रहता है लेकिन वह समझ सकते हैं कि जोस बटलर ने इस बीच शानदार प्रदर्शन किया.





Source link