MP: पत्थरबाजों के खिलाफ लाएंगे कड़ा कानून- शिवराज, कोई नहीं बख्शा जाएगा– News18 Hindi

MP: पत्थरबाजों के खिलाफ लाएंगे कड़ा कानून- शिवराज,  कोई नहीं बख्शा जाएगा– News18 Hindi


भोपाल. 18 फरवरी को होने जा रहे किसान आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा है कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है. बातचीत से ही समाधान निकलेगा. उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के पक्ष में हैं. शिवराज गुरुवार को मिंटो हॉल में आयोजित जलाभिषेक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की.

उन्होंने कहा- पथरबाज़ों के खिलाफ सख्त कानून लाएगी सरकार. ऐसी घटनाओं के लिए सख्त कानून जरूरी हैं. हम इस पर काम कर रहे हैं. नए कानून में पत्थरबाज़ों पर कड़े प्रावधान किए जाएंगे. ट्विटर छोड़ने के सवाल पर सीएम ने कहा कि अगर कोई देशी विकल्प है अपनी बात कहने का तो उसमें क्या बुराई है? मैं ट्विटर और कू दोनों पर उपलब्ध रहूंगा.





Source link