पाकिस्तान को टेस्ट मैचों की शानदार फॉर्म टी20 में भी जारी रखने की उम्मीद
पाकिस्तान गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में टेस्ट सीरीज की लय को जारी रखना चाहेगा, जिसमें उसने 2-0 से जीत हासिल की थी. पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने बुधवार को लाहौर में वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा, ”टेस्ट सीरीज के नतीजे का टी20 सीरीज पर प्रभाव पड़ेगा.” उन्होंने कहा, ”मैं टी20 सीरीज के सही नतीजे की भविष्यवाणी नहीं कर सकता लेकिन आप निश्चित रूप से अच्छा नतीजा देखोगे.” दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम के नियमित खिलाड़ी कप्तान क्विंटन डिकॉक, फाफ डु प्लेसी रासी वान डर डुसेन, कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी के बिना होगी.