- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ajinkya Rahane Virat Kohli | Team India Vice captain Speaks On Virat Kohli Test Captaincy And India Vs England 2nd Test
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चेन्नई14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उम्मीद जताई है कि इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच की पिच पहले दिन से स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे है। पहले टेस्ट के शुरुआती दो दिनों के खेल में पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली थी। रहाणे ने इसके अलावा कप्तान विराट कोहली, नो बॉल और कैच छूटने की समस्या पर भी बात की।
विराट मेरे कप्तान थे, हैं और रहेंगे
रहाणे ने एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा, “पहले टेस्ट में हमारा एनर्जी लेवल इसलिए कम नहीं था क्योंकि विराट ने वापसी की थी। हर मैच में एक जैसा एनर्जी लेवल नहीं होता है। अगर आप विराट के खिलाफ मुझसे कुछ कहलवाना चाहते हैं तो मैं आपको कोई मसाला नहीं दूंगा। विराट पहले भी मेरे कप्तान थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे।’
पहले सेशन में देखना होगा पिच का मिजाज
रहाणे ने कहा, ‘पिच पूरी तरह से अलग दिख रही है। मुझे यकीन है कि यह पहले दिन से स्पिनरों के लिए मददगार होगी। आपको इंतजार करना होगा और देखना होगा कि पहले सेशन में यह कैसे रहती है।’
पहले टेस्ट की हार को भूलकर खेलेगी टीम इंडिया
रहाणे ने आगे कहा, ‘हमें पहले टेस्ट की हार को भूलना होगा। हम इन परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं और हमें अपना बेस्ट खेल खेलना होगा। अच्छी बात यह है कि अक्षर पटेल फिट हैं। हालांकि, मैं अभी नहीं बता सकता कि अंतिम 11 में कौन होगा। हमारे सभी स्पिनर अच्छे हैं और जिसे भी मौका मिलेगा वह अच्छा करेगा।’
नो बॉल की समस्या दूर करने पर काम जारी
पहले टेस्ट में 27 नो बॉल के बारे में पूछे जाने पर भारतीय उपकप्तान ने कहा कि इस पर सुधार के लिए काम जारी है। कैच छूटने पर उन्होंने कहा, ‘कोई भी इसे जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता है। हम क्लोज इन फील्डिंग और बेहतर करने पर काम कर रहे हैं।’
वसीम जाफर मामले पर कमेंट से इनकार
रहाणे ने मुंबई टीम के अपने पूर्व साथी वसीम जाफर से जुड़े विवाद से खुद को अलग रखा। जाफर पर उत्तराखंड के कोच के कार्यकाल के दौरान धर्म आधारित चयन को बढ़ावा देने का प्रयास करने का आरोप लगा है। राज्य संघ से विवाद के बाद उत्तराखंड के कोच का पद छोड़ने वाले जाफर ने उत्तराखंड क्रिकेट संघ (सीएयू) के अधिकारियों के इन आरोपों को खारिज किया है कि उन्होंने टीम में मुस्लिम खिलाड़ियों का पक्ष लिया। रहाणे ने कहा, ‘मुझे इस मुद्दे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मुझे इस विषय पर कमेंट करना चाहिए।’