- Hindi News
- Career
- Registration Process Begins For Free Coaching Facility In Uttar Pradesh , Preparation Of Various Competitive Examinations Will Starts From Basant Panchami
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा ‘अभ्युदय योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। राज्य सरकार ने प्रदेश के 71वें स्थापना दिवस के मौके पर आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए यह योजना शुरू की, जिसकी शुरुआत बसंत पंचमी से की जाएगी।
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की होगी तैयारी
इस योजना के तहत UPSC, UPPSC, समेत अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं जैसे JEE, NEET, NDA, CDS, SSC, TET, अर्धसैनिक, केंद्रीय पुलिस बल, बैंकिंग, बीएड समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं की तैयारी कराई जाएगी। इतना ही नहीं संघ लोक सेवा आयोग, यूपी लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाएं और इंटरव्यू की भी तैयारी कराई जाएगी। योजना के बेहतर क्रियान्वन के लिए 6 सदस्यीय राज्य स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है।
अनुभवी ऑफिसर्स और टीचर्स से मिलेगा मार्गदर्शन
इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स को कार्यरत आईएएस, आईपीएस भारतीय वन सेवा, पीसीएस, पीपीएस सहित अन्य अधिकारियों के जरिए मार्गदर्शन मिलेगा। इसके अलावा रिटायर्ड अधिकारी और सब्जेक्ट एक्सपर्ट भी इन स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी, विभिन्न विषयों के संस्थानों, कॉलेजों में सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स का पैनल एक बनाया जाएगा।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
फ्री कोचिंग सुविधा के लिए स्टूडेंट्स को राज्यस्तरीय लर्निंग प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को क्लासेस की टाइम टेबल, वर्चुअल लिंक उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा फिजिकल क्लासेज, वर्चुअल क्लासेस और वेबिनार का आयोजन भी किया जाएगा। संबंधित कोर्स में एडमिशन से पहले साल में एक बार उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी की तरफ से एक पात्रता परीक्षा या चयन प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी।
यह भी पढ़ें-