आपको याद है टीम इंडिया का वो बल्लेबाज, जिसने 4 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जड़ा था तिहरा शतक– News18 Hindi

आपको याद है टीम इंडिया का वो बल्लेबाज, जिसने 4 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जड़ा था तिहरा शतक– News18 Hindi


नई दिल्ली: चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार से दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को करारी हार का दर्द दिया है. ऐसे में निगाहें अब दूसरे टेस्ट मैच पर टिकी हुई हैं और भारतीय फैंस को जीत के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं है. ऐसे में एक खिलाड़ी है, जिसकी चार साल पहले खेली गई कमाल की पारी क्रिकेट फैंस को याद है. ये खिलाड़ी हैं करुण नायर. अजब संयोग ये है कि करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना तिहरा शतक चेन्नई के मैदान पर ही बनाया था. अब दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में ही हो रहा है. करुण नायर वीरेंद्र सहवाग के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक अपने नाम किया है.

ऐसे में जब टीम इंडिया सीरीज में एक टेस्ट हारकर पिछड़ चुकी है, तब करुण नायर की उस साहसिक पारी का याद आना स्वाभाविक है. खुद करुण नायर उस पारी को याद कर आज भी रोमांचित हो जाते हैं. इंग्लैंड टीम 2016 में भारत दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने आई थी. पहले दो टेस्ट मैच में करुण नायर को मौका नहीं मिला, लेकिन तीसरे टेस्ट में उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया. लेकिन पहले तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में करुण नायर के बल्ले से कोई करिश्मा नहीं हुआ. उनके बल्ले से 4 और 13 रनों की पारियां निकलीं.

चेन्नई में करुण नायर ने 384 गेंदों पर 303 रनों की पारी खेली थी. फाइल फोटो: पीटीआई

जाहिर है पांचवें टेस्ट में करुण नायर पर दबाव जबर्दस्त था. लेकिन इस मैच में इतिहास बदलने वाला था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 477 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसका जवाब देने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत तो अच्छी की. पहले विकेट के लिए 152 रन जोड़ दिए. लेकिन इसके बाद तीन विकेट जल्दी गिर गए. 211 के स्कोर पर करुण नायर बल्लेबाजी करने उतरे. पांचवें नंबर पर बल्ला लेकर उतरे करुण नायर ने नाबाद 303 रनों की पारी खेली. और सहवाग के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने, जिसने तिहरा शतक जड़ दिया. इस मैच को भारत ने पारी और 75 रनों से जीत लिया.

जब करुण ने नहीं बुलाया माता पिता को कुंबले ने बुला लिया

करुण नायर चेन्नई में अपने जीवन का तीसरा टेस्ट खेल रहे थे. करुण नायर याद करते हुए कहते हैं, मेरे पिता ने बेंगलुरु के अलावा कहीं भी मेरा मैच नहीं देखा. जब मैं चेन्नई में खेल रहा था तो अनिल (कुंबले)सर ने मुझसे कहा कि मुझे अपने पिता को बुलाना चाहिए. लेकिन मैं उन्हें नहीं बुला सका. इसके बाद अनिल सर ने खुद उन्हें बुला लिया. मेरे पिता मां के साथ मैच देखने पहुंचे.





Source link