- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Lost Or Forgotten By The Passengers, The Auction Works For Two And A Half Million, The Management Kept It For About Three Months To Keep Your Grief Face
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
यात्रियों या द्वारा भूल गए सामान या गुम हुए सामान की नीलामी करके इंदौर एयरपोर्ट ने लगभग ढाई लाख रुपए की कमाई की है । एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री कई बार अपना सामान भूल जाते हैं। सीआइएसएफ या एएआइ के स्टाफ इसे टर्मिनल के मैनेजर के पास जमा कर देते हैं। प्रबंधन करीब तीन माह तक इसे संभाल कर रखता है। इसके बाद जब ज्यादा सामान एकत्रित हो जाता है, तो इसे नीलाम कर दिया जाता है। इस बार कोरोना के कारण ज्यादा सामान नहीं था, लेकिन एक टेब और तीन मोबाइल सहित दूसरा सामान था। इस बार एक मई 2019 से लेकर 30 जून 2020 के अवधि में मिले सामान की नीलामी की गई है, जिससे तकरीबन ढाई लाख रुपये मिले है। इस राशी को नियमानुसार एएआइ के कोष में जमा कर दिया जाता है। अधिकांश यात्री पावर बैंक, चार्जर, चश्में, पर्स, बेल्ट जैसे सामान भूल जाते हैं।
प्रबंधन ने ऐसे सामान की नीलामी की है। इस सामान में मोबाइल आइपेड, पॉवर बैंक सहित कई सामान थे। इस सामान से प्रबंधन को ढाई लाख रुपये मिले है। अगर यात्री थोड़ा सा सर्तक रहे तो एयरपोर्ट पर खोए अपने सामान को आसानी से वापस पा सकते है।