ऑस्ट्रेलियन ओपन: सेरेना विलियम्स प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं, साबालेंका से होगा सामना; 5 दिन बिना दर्शकों के होंगे मैच

ऑस्ट्रेलियन ओपन: सेरेना विलियम्स प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं, साबालेंका से होगा सामना; 5 दिन बिना दर्शकों के होंगे मैच


  • Hindi News
  • Sports
  • Australian Open Serena Williams Reached Pre quarterfinals To Face Sabalenka For Quarterfinal Berth

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मेलबर्न31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड नंबर-11 सेरेना विलियम्स (बाएं) ने तीसरे राउंड के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-101 पोतापोवा (दाएं) को 7-6 (5), 6-2 से हरा दिया।

मेलबर्न में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-11 सेरेना विलियम्स ने तीसरे राउंड के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-101 पोतापोवा को 7-6 (5), 6-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ वे प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं, जहां उनका सामना बेलारूस की आर्यना साबालेंका से होगा। वहीं, विक्टोरिया प्रांत में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लगाया गया। शनिवार से बुधवार तक टूर्नामेंट में दर्शकों की एंट्री पर बैन रहेगा।

सेरेना ने पोतापोवा को कड़े मुकाबले में हराया
सेरेना को पहले सेट में पोतापोवा ने कड़ी टक्कर दी। टाई ब्रेकर में सेरेना ने इस सेट को जीता। इसके बाद दूसरे सेट में सेरेना ने एकतरफा जीत हासिल की। सेरेना ने मैच में 31 अनफोर्स्ड एरर्स और पोतापोवा ने 28 अनफोर्स्ड एरर्स किए। सेरेना ने 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट जीता है। वे रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम के लिए कोर्ट पर उतरी हैं।

पहली बार प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं साबालेंका
वहीं, साबालेंका ने साउथ कोरिया की ना यंग ली को 6-3, 6-1 से हराया। वे पहली बार टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले साबालेंका ने 2018 में यूएस ओपन के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंची थीं। उनका सेरेना के खिलाफ यह पहला मैच होगा। पिछले साल अक्टूबर के बाद से उन्होंने 20 मैच खेले हैं। इसमें से उन्होंने 19 मैच जीते हैं और 1 में हार का सामना करना पड़ा।

मेलबर्न में 5 दिन का लॉकडाउन लगाया गया
वहीं, विक्टोरिया गवर्नमेंट ने शुक्रवार आधी रात से 5 दिन का लॉकडाउन लगाया गया। विक्टोरियन प्रीमियर डैनियल एंड्रयूज ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से शनिवार से बुधवार तक ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट दर्शकों के बिना ही जारी रहेगा।

टिकट खरीद चुके दर्शकों को पूरा रिफंड मिलेगा
टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं, उन्हें पूरा रिफंड मिलेगा। वे जल्द से जल्द इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले विक्टोरिया सरकार ने इस इवेंट के लिए प्रति दिन 30,000 दर्शकों के स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी थी।



Source link