ग्राउंड रिपोर्ट: कल से चेपक में होगा दूसरा टेस्ट;मैच काली मिट्टी की पिच पर होने की उम्मीद, बाउंस ज्यादा मिलेगा

ग्राउंड रिपोर्ट: कल से चेपक में होगा दूसरा टेस्ट;मैच काली मिट्टी की पिच पर होने की उम्मीद, बाउंस ज्यादा मिलेगा


  • Hindi News
  • Sports
  • INDIA Vs England Second Test Will Be Held In Chepak From Tomorrow; Match Expected On Black Clay Pitch, Bounce Will Get More

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चेन्नई4 मिनट पहलेलेखक: आर. रामकुमार

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑनलाइन टिकट को रिडीम कराने फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी, लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूले।

सीरीज में वापसी के लिए भारत को सबसे पहले कॉम्बिनेशन में बदलाव करने की जरूरत है। अक्षर पटेल के फिट होने की वजह से राहुल चाहर और शाहबाज नदीम को फिर से स्टैंडबाई में शामिल कर दिया गया है। लेकिन सवाल है, नदीम की जगह कुलदीप या अक्षर? कुलदीप काफी समय से बारी का इंतजार कर रहे हैं। चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर रहे अक्षर ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया। चेन्नई की पारंपरिक लाल मिट्टी से बनी पिच भारतीय टीम के लिए घातक साबित हुई। इसपर गेंदबाज अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं। तैयार की गई पांच पिचों में पहला टेस्ट पिच नंबर-2 पर हुआ था। पिच नंबर-5 के ऊपर ग्रास कवर था, जिसका इस्तेमाल दूसरे मैच के लिए हो सकता है। इसकी ऊपरी सतह पर काली मिट्टी है। इसपर पहले मैच के मुकाबले ज्यादा बाउंस रहने की उम्मीद है। इनसब के बीच भारतीय टीम ये भी जानती है कि टेस्ट चैंपियनशिप में वह पहले से चौथे स्थान पर आ गई है। फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए तीनों मैचों को बचाना जरूरी है। विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं। उनकी जगह बेन फोक्स को मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं।

दर्शकों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रामासैमी ने बताया कि हर दो व्यक्ति के बीच एक सीट खाली रहेगी। सोशल डिस्टेंसिग की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। दर्शक स्टेडियम के अंदर सिर्फ मोबाइल ले जा सकेंगे। स्टैंड्स में गेंद जाने के बाद अंपायर उसे सैनिटाइज करेंगे। सभी 17 एंट्री गेट पर लोगों का तापमान चेक किया जाएगा।

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम में लिविंगस्टोन की वापसी हुई। उन्होंने 2017 में अंतिम मैच खेला था। 12 मार्च से शुरू हो रही सीरीज के लिए टीम 26 फरवरी को भारत आएगी। टीम: मोर्गन (कप्तान), मोइन, आर्चर, बेयरस्टो, बिलिंग्स, बटलर, टॉम करेन, सैम करेन, जॉर्डन, लिविंगस्टोन, मलान, रशीद, रॉय, स्टोक्स, टॉपले, वुड।



Source link