Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) में अब परीक्षाओं का दाैर शुरू हाे गया है। एक्जाम फार्म भरवाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। पीजी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की शुक्रवार को आखिरी तारीख थी। लेकिन तकनीकी समस्या के कारण ज्यादातर छात्र फार्म जमा नहीं कर पाए थे। डीएवीवी ने छात्रों को राहत देते हुए फार्म भरने की तारीख को बढ़ाकर 12 के स्थान पर 19 फरवरी कर दिया है। प्रबंधन के अनुसार छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए, इसे देखते हुए डेट को बढ़ा दिया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद डीएवीवी ने भी परीक्षाओं को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोरोना के कारण पीजी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाना है। इसी के लिए फार्म भरने की आखिरी 12 फरवरी तय की गई थी। छात्रों ने फार्म भरना तो चाहा, लेकिन लिंक ओपन होने में परेशानी आ रही थी। खासकर एम के कुछ कोर्स के फार्म तो बिल्कुल भी नहीं भरा पाए थे। इसकी जानकारी प्रबंधन तक पहुंची और फिर यह निर्णय लिया गया।
इन विषयों के लिए भरा रह थे फार्म
एमए एमकॉम, एमएससी, एमबीएम प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के अलावा बीसीए, बीबीए के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर भी शामिल हैं।