- Hindi News
- Local
- Mp
- 7th Pay Commission Benefits Announced By Madhya Pradesh Government, Teacher To Get Arrears In Five Installments
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सरकार 1 जुलाई 2018 से 30 सितंबर 2019 के मध्य 14 महीने का एरियर देगी
- कम से कम 65 हजार और अधिकतम सवा लाख रुपए तक एक अध्यापक को मिलेगा
मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग को मध्य प्रदेश सरकार सातवें वेतनमान का एरियर 5 किस्तों में देगी। इसकी करीब ढाई साल से मांग की जा रही थी। करीब 14 महीने का यह भुगतान प्रदेश भर के करीब सवा दो लाख अध्यापक को किया जाएगा। यह उन्हें जनवरी 2021 से 5 किस्तों में मिलेगा। यह वर्ष 2021 से वर्ष 2025 तक दिया जाएगा। इसमें एक को न्यूनतम 65 हजार और अधिकतम सवा लाख रुपए तक मिलेंगे।
इसमें स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के कुल 2.30 लाख से अधिक लाभार्थी होंगे। जानकारी के अनुसार यह एरियर 1 जुलाई 2018 से लेकर 1 सितंबर 2019 तक का है। लंबे समय से एरियर दिए जाने की मांग कर रहे थे। इस संबंध में शासन ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए।
इसमें कहा गया है कि 1 जुलाई 2018 से सुसंगत पदों पर नियुक्त एवं जिला पंचायत से छठवें वेतनमान का वेतन निर्धारण का अनुमोदन प्राप्त लोक सेवकों को 1 अक्टूबर 2019 अक्टूबर पेड़ नवंबर 2019 से सातवां वेतनमान भुगतान किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
बताया गया है कि अध्यापक संवर्ग को सातवें वेतनमान एरियर राशि का भुगतान किए जाने के पूर्व 6वां वेतनमान जिला पंचायत द्वारा अनुमोदन प्राप्त नहीं हुआ है, तो उसका वेतन निर्धारण जिला पंचायत द्वारा तत्काल अनुमोदन प्राप्त करने के उपरांत सातवें वेतनमान का निर्धारण प्रावधानों के अंतर्गत किया जाना सुनिश्चित करें।
यह भी कहा गया
इसमें कहा गया कि सवंर्ग में स्वीकृत वेतनमान के पूर्व वेतनमान या अन्य कोई राशि आदि जो संबंधित किसी शिक्षक को पूर्व में अधिक्य/ विसंगति पूर्व भुगतान आदि कर दी गई है। उनकी वसूली आदि शेष रह गई है, तो नियमानुसार एरियर राशि में एक मुश्त समायोजन कर दिए जाए। संचालनालय कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश के पत्र 1 जून 2020 के में दिए गए निर्देश के अनुसार मध्यप्रदेश स्कूल सेवा में आए शिक्षकों का मई 2020 के पूर्व का वेतन/एरियर पूर्व व्यवस्था अनुसार ही दिया जाएगा।