धोखाधड़ी: आंध्रा बैंक के तत्कालीन मैनेजर पर 1 और केस, फिलहाल आरोपी जेल में है।

धोखाधड़ी: आंध्रा बैंक के तत्कालीन मैनेजर पर 1 और केस, फिलहाल आरोपी जेल में है।


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आंध्रा बैंक के तत्कालीन मैनेजर शिशुपाल आर्या पिता जयपाल सिंह आर्या निवासी सोलापुर महाराष्ट्र के विरुद्ध धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज किया गया है। फरियादी अमनसिंह पिता अमरजीत खनूजा निवासी रमा कॉलोनी के साथ आरोपी ने लोन स्वीकृत कराने के नाम पर फाइल चार्ज, स्टाम्प खरीदी और मार्जिन मनी के लिए 92000 रुपए लेकर लोन स्वीकृत नहीं किया। फिलहाल आरोपी जेल में है।



Source link