- Hindi News
- National
- Ganja Gang Busted In Jabalpur; MP Police Arrested Five People With 350 Gram Cannabis
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- जबलपुर पुलिस कर रही नशीले पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई
शुक्रवार को जबलपुर पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थान पर नशे का व्यापार करने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों से 21 किलो 350 ग्राम गांजा लगभग दो लाख 50 हजार रुपए का जब्त किया है।
अमखेरा रोड संस्कार परिसर के पास बनी पुलिया पर पुलिस जांच के दौरान नर्मदानगर की तरफ से आ रहा एक युवक घबराकर वापस जाने लगा तो उसे रोका गया। युवक की तलाशी लेने पर बैग से 10 किलो 350 ग्राम गांजा लगभग एक लाख 20 हजार रुपए का मिला। पुलिस ने युवक विकास चौरसिया निवासी नर्मदानगर मालगुजार परिसर के पीछे थाना गोहलपुर को गिरफ्तार किया है।
गुरैया बाबा बगीचा के पास खिन्नी रोड गोसलपुर में सुनसान रोड पर एक बाइक पर तीन लोग पुलिस को देखकर लौटने लगे। पुलिस को इन पर शंका हुई तो घेराबंदी कर इन्हें रोका गया। बाइक MP-20- NR-7808 पर सवार तीनों लोगों की तलाशी ली गई। इनके पास सफेद बोरी में लगभग 10 किलो गांजा एक लाख 20 हजार रुपए को मिला। पुलिस ने संतोष बर्मन (34) निवासी रमखिरिया थाना मझगवां, अंमित दाहिया (24) निवासी ठाकुर मोहल्ला गोसलपुर, अमित बसोर (28) निवासी गुरैया बाबा बसोर मोहल्ला गोसलपुर को गिरफ्तार किया है।
महाराजपुर कमानिया गेट के आगे गांजा बेचने का प्रयास करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर युवक को पकड़ा है। पकड़े गए युवक रामकृपाल गोटिया (19) निवासी पुरानी बस्ती बस बाडी के पास महाराजपुर के पास से एक किलो गांजा जब्त किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) अगम जैन (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण/अपराध) गोपाल प्रसाद खाण्डेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल, के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया।