Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुरुवार को मौनी अमावस्या होने पर श्रद्धालुओं ने पीपल का पूजन कर परिवार की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने गोसेवा के साथ मंदिर में दान-पुण्य व जरूरतमंदों को सामग्री बांटी।
वरदान नगर निवासी देवकी शर्मा (38) ने बताया हर साल मौनी अमावस्या पर ब्रह्ममुहूर्त में सूर्योदय पूर्व उठकर पीपल का पूजन कर परिवार के कल्याण के लिए प्रार्थना करती आ रही हूं। 7 सालों तक मौनी अमावस्या पर मौन व्रत रखती थी लेकिन अब घर परिवार की जिम्मेदारी के चलते मौन व्रत तो नहीं रख पा रही।
दान करती हूं। घटला निवासी सुषमा दुबे (42) ने बताया पिछले कई सालों से मौनी अमावस्या पर मौन व्रत रख पीपल का विधिवत पूजन कर घर में पितरों के निमित्त पक्षी-जीवों को भोजन करा रही हूं।