Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छतरपुर6 घंटे पहले
युवक की पिटाई करते पुलिसकर्मियों की दो तस्वीर।
- वीडियो वायरल होने के बाद दहशत में युवक
- शिकायत करना तो दूर कुछ बोल भी नहीं रहा
सड़क पर दो पुलिसकर्मियों की बाइक से एक युवक की बाइक टच हो गई। युवक ने तत्काल ही माफी भी मांग ली लेकिन पुलिसकर्मियों ने इस युवक को रोका और जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल हो गया और इसे पुलिस की गुंडागर्दी बताया जा रहा है। युवक इतना दहशत में है कि शिकायत करना तो दूर कुछ बोल ही नहीं रहा है। मामला छतरपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जिला जेल इलाके के पास का है, जहां दो सिपाहियों ने एक युवक की पिटाई कर दी। कारण यह बताया जा रहा है कि युवक की बाइक पुलिसकर्मियों की बाइक से टच हो गई थी। युवक बार-बार नहीं मारने की मिन्नत करता रहा लेकिन इसके बावजूद उन्होंने नहीं बख्शा और बेरहमी से जूतों-चप्पल, लात-घूंसों से पीटते रहे। युवक का नाम मोहित पाठक निवासी बड़ी कुंजरेहटी छतरपुर शहर बताया जा रहा है। पिटाई के बाद युवक इतना दहशत में है कि इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहा।