- Hindi News
- National
- Court Sentenced To One Year Imprisonment For Brothers Who Beat Up Army Personnel In Ujjain
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- तीन साल पहले मामूली कहासुनी में आर्मी जवान को लोहे की पाइप से मारकर किया था घायल
उज्जैन में तीन साल पहले आर्मी जवान पर लोहे की पाइप से हमला करने वाले दो भाइयों को अदालत ने एक-एक साल के कैद की सजा सुनाई है। साथ ही दो हजार रुपए को जुर्माना भी लगाया।
उप संचालक अभियोजन डॉ साकेत व्यास ने बताया कि 24 मार्च 2018 को 16 कोर एयर स्पोट सिंगल यूनिट आर्मी में तैनात दिनेश ने जीवाजीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 13 दिन की छुट्टी पर घर आया है। मेरी पोस्टिंग हिमाचल में है। वह अपने नाना ससुर के इलाज के लिए चैरिटेबल हॉस्पिटल लेकर गया था। वहां पर अपनी बाइक सड़क किनारे गन्ने के जूस के ठेले के बगल खड़ी कर दी।
मैं अपने नाना ससुर को लेकर अस्पताल चला गया। लौटकर आया तो देखा कि मेरी बाइक को किसी ने सड़क पर खड़ी कर दी थी। मैंने ठेले वाले पूछा तो वह गाली-गलौज करने लगा। मैंने गाली देने से मना किया तो हनी और उसका भाई सनी आ गया। दोनों ने मुझे लोहे की पाइप से सिर पर मारा। हमले में मेरे सिर से खून बहने लगा। जब मैंने दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो वह भाग गए। जीवाजीगंज पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान कोर्ट में पेश किया।
इसी मामले में शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एनपी सिंह ने आरोपियों को एक-एक साल की सजा सुनाई।