महिला बंदी फरार: उज्जैन में सेंट्रल जेल से इलाज कराने आई महिला बंदी जिला अस्पताल के टॉयलेट से फरार, बंदी को जेल से लाने वाली महिला और पुरुष प्रहरी सस्पेंड

महिला बंदी फरार: उज्जैन में सेंट्रल जेल से इलाज कराने आई महिला बंदी जिला अस्पताल के टॉयलेट से फरार, बंदी को जेल से लाने वाली महिला और पुरुष प्रहरी सस्पेंड


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Female Prisoner Who Came For Treatment From Central Jail In Ujjain Escaped From The Toilet Of The District Hospital, Woman And Male Sentinel Who Brought The Prisoner From Jail Suspended

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल से फरार महिला बंदी सुनीता (फोटो स्रोत: सेंट्रल जेल भैरवगढ़ )

  • धोखाधड़ी के केस में पिछले साल सितंबर से जेल में बंद थी महिला

उज्जैन सेंट्रल जेल में बंद एक महिला बंदी के इलाज के दौरान जिला अस्पताल से चकमा देकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। जेल प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले एक महिला व एक पुरुष प्रहरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बंदी की तलाश में पुलिस की टीम ने उसके घर पर छापा मारा लेकिन घरवाले कुछ बता नहीं पाए। गौरतलब है कि गुरूवार की रात महिला बंदी के फरार होने की घटना के कुछ ही घंटे बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी पूरी सरकार के साथ उज्जैन में होने वाले पार्टी संगठन के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में मौजूद होंगे।

जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि देवास रोड स्थित नागझिरी निवासी सुनीता सोलंकी पिछले साल सितंबर महीने से धोखाधड़ी के एक मामले में जेल में बंद थी। गुरुवार की रात करीब 10 बजे उसने सीने में दर्द की शिकायत की। जेल अस्पताल में डॉक्टर ने चेकअप किया तो ब्लडप्रेशर नॉर्मल नहीं था। लिहाजा, उसे रात में ही महिला प्रहरी प्रेमलता कटारा और पुरुष प्रहरी विष्णुलाल के साथ जिला अस्पताल भेज दिया गया।

टॉयलेट में खिड़की की जाली तोड़कर फरार हो गई

जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सुनीता चार से पांच बार टॉयलेट गई। बाद में उसे रात भर आब्जर्वेशन के लिए महिला वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। वार्ड में भी वह कई बार टॉयलेट गई। इसी बीच मौका पाकर वह टॉयलेट की खिड़की में लगी जाली को उखाड़कर फरार हो गई। जब काफी देर तक सुनीता नहीं लौटी तो महिला प्रहरी प्रेमलता ने उसे टॉयलेट के बाहर से आवाज दी। जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो दरवाजा खोलकर वह अंदर गई तो सुनीता वहां नहीं थी। खिड़की की जाली टूटी थी। प्रेमलता ने फौरन इसकी जानकारी साथ गए प्रहरी विष्णुलाल को दी। बंदी के फरार होते ही दोनों के हाथ-पांव फूल गए। दोनों ने करीब 15 मिनट तक अस्पताल में सुनीता को तलाशा लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो इसकी खबर जेल अधीक्षक को दी।

जिला अस्पताल के महिला वार्ड में टॉयलेट की इसी जाली को उखाड़कर सुनीता फरार हुई

जिला अस्पताल के महिला वार्ड में टॉयलेट की इसी जाली को उखाड़कर सुनीता फरार हुई

तलाशी में पुलिस टीम लगाई गई

जेल अधीक्षक ने बताया कि सुनीता की तलाश में पुलिस की टीम ने उसके नागझिरी स्थित घर पर दबिश दी। वहां उसके परिजन भी कुछ नहीं बता पाए। उन्होंने बताया कि सुनीता की गिरफ्तारी के लिए उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

घटना के बाद जेल अधीक्षक ने रात में ही जेल का राउंड लिया

सुनीता के फरार हो जाने की घटना के बाद जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने सेंट्रल जेल का रात में ही निरीक्षण किया। उन्होंने जेल कर्मचारियों के साथ सभी बैरकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।



Source link