Maruti Suzuki S-Presso – मारुति की इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 4.06 लाख रुपये दिल्ली एक्स शोरूम है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5 लाख रुपये है दिल्ली एक्स शोरूम है. ये कार पेट्रोल और सीएनजी से चलाई जा सकती है और इस कार का माइलेज 21.4kpl है. यदि इसके इंजन की बात की जाए तो मारुति की इस कार में आपको 1000cc का इंजन मिलेगा जो 67bhp की पावर जनरेट करता है. इसके साथ ही इस कार में लग्गैज के लिए 270 लीटर Boot Space दिया हुआ है.
Renault Kwid – रेनॉ की इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 3.8 लाख रुपये दिल्ली एक्स शोरूम है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 4.61 लाख रुपये है. ये कार पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है जो 21 से 24 kpl का माइलेज देती है. इस कार में आपको 800cc का इंजन मिलेगा जो 68 bhp की पावर जनरेट करता है. वहीं इस कार में आपको मारुति S-Presso से ज्यादा Boot Space मिलेगा.
Datsun GO – इस कार की कीमत 4.83 लाख रुपये है. वहीं इस कार में आपको सीएनजी का ऑप्शन नहीं मिलेगा और ये कार 19kpl का माइलेज देती है. यदि सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको 2 एयर बैंग मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: IRDAI ने जारी की चेतावनी, इन वेबसाइट से न खरीदे व्हीकल इंश्योरेंस, जानें सबकुछ
Hyundai Santro – हुंडई की सबसे पॉप्युल कारों में Santro की गिनती होती है. इस कार की कीमत 5.2 से 5.54 लाख रुपये है. इस कार में आपको CNG का ऑप्शन मिल जाएगा. वहीं Santro 20 kpl का माइलेज देती है. यदि इस कार में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो आपको केवल ड्राइवर के लिए एयर बैंग मिलेगा. इसके साथ ही इस कार में लग्गैज के लिए 235 लीटर का Boot Space दिया गया है.
Maruti Suzuki Wagon R – मारुति की Wagon R सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है. इसकी कीमत 5.07 से 5.44 लाख रुपये के बीच है. इस कार में आपको CNG का ऑप्शन मिल जाएगा. वहीं ये कार 21.79kpl का माइलेज देती है. इस कार में मारुति ने 998cc 3 सिलेंडर इंजन दिया है जो 82bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है.