- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Sand Worth Rs 23.30 Lakh Was Dumped In Shatabdipuram, 6 Vehicles Seized, Two Accused Also Arrested
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शताब्दीपुरम में डंप कर रखी गई रेत, यहां पुलिस और जिला प्रशासन ने एक साथ कार्रवाई की है
- पुलिस, जिला प्रशासन की पहली संयुक्त कार्रवाई
- 6 लोगों पर महाराजपुरा थाना में FIR
- प्रसाशन, पुलिस, नगर निगम, माइनिंग, रेवन्यू की टीम की कार्रवाई
रेत माफिया के खिलाफ लगातार सख्त हो रहे पुलिस और जिला प्रशासन ने शुक्रवार दोपहर में शताब्दीपुरम, डीडी नगर में छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने शताब्दीपुरम के मैदान से 23 लाख 30 हजार रुपए की डंप की गई रेत, 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 6 वाहन जब्त किए हैं। मौके से दो रेत माफिया को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन के तेवर देखकर रेत डंप कर रहे माफिया ने कोई विरोध नहीं किया है। सभी के खिलाफ महाराजपुरा थाना में मामले दर्ज किए गए हैं।

रेत डंप करने वाले भूपेन्द्र गुर्जर से पूछताछ कर रही पुलिस, यहां से 330 घन मीटर रेत व 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद हुए हैं
दो दिन पहले संभाग आयुक्त ने ग्वालियर और चंबल अंचल के जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अफसरों की बैठक ली थी। इस बैठक में संयुक्त रूप से एक्शन लेकर रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए नोडल ऑफिसर पुलिस कप्तान अमित सांघी को बनाया गया था। शुक्रवार दोपहर इसी निर्देश के तहत शहर के महाराजपुरा के शताब्दीपुरम, डीडी नगर में छापामार कार्रवाई की है। यहां काफी मात्रा में रेत डंप की गई थी। पुलिस के पहुंचते ही वहां रेत डंप कर रहे बदमाशों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाश मुकेश भदौरिया, भूपेन्द्र गुर्जर को पकड़ा है, जबकि उनके साथी गिर्राज दंडौतिया, जितेन्द्र दुबे, बंटी कंषाना, प्रदीप पुरोहित भाग गए। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ महारापुरा थाना में मामला दर्ज कराया है। पकड़े गए रेत माफिया से पूछताछ की जा रही है।
यह माल हुआ बरामद
मौके से पुलिस ने 330 घन मीटर चंबल की रेत बरामद की है। जिसकी कीमत करीब 23.30 लाख रुपए है। चार ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 6 वाहन जब्त किए हैं। इन वाहनों से वहां डंप रेत को भरा जा रहा था। यह रेत माफिया का अड्डा था जहां से वह शहर और हाइवे पर रेत सप्लाई करते थे।