- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- DIG Held Meeting With Bank Nodal Officers, Said Quick Action Should Be Taken To Bring Justice To The Victim
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साइबर अपराध पर DIG इरशाद वली ने आपसी सहयोग से त्वरिंत कार्रवाई करने को कहा
- पिछले सालों में साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हुई: DIG
- बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर भी हुई चर्चा
साइबर के बढ़ते अपराधों की रोकथाम और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने को लेकर DIG भोपाल इरशाद वली ने शुक्रवार को बैंक के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। इरशाद वली ने कहा कि पिछले वर्षों में साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। इसलिए बैंक अधिकारियों और पुलिस को साइबर अपराधों से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई करने पर जोर देना होगा।
बैठक में ओटीपी, ओएलएक्स अन्य लिंक से होने वाले अपराधों में पीड़ितों को तत्काल सहायता और नुकसान की भरपाई के लिए सभी वैधानिक विकल्पों पर चर्चा हुई। इसके अलावा सामान्य अपराधों के निराकरण में बैंक एटीएम में सीसीटीवी कैमरों के चालू होने, घटना के समय में अलर्ट अलार्म सिस्टम, एटीएम सुरक्षा गार्ड आदि सुरक्षा व्यवस्था पर अधिकारियों से चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में पीड़ित व्यक्ति को अधिकतम राहत पहुंचाने के लिए आपसी सहयोग और विलंब करने वाली औपचारिक प्रक्रियाओं को समाप्त करने के विषय में चर्चा एवं सहमति बनी।