Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- अब हरदेवलाला पीपली से त्रिपोलिया गेट तक चलेगी खुदाई
मुख्यमंत्री को दिखाए गए रोडमैप के अनुसार सीवरेज सिस्टम का काम जून तक पूरा होना मुश्किल है। प्रोजेक्ट हालांकि 82 प्रतिशत पूरा हो चुका है, लेकिन बाकी बचे 18 प्रतिशत काम पसीने निकाल देने वाले हैं। वजह लाइन डालने में आड़े आ रही चार बड़ी रुकावटे हैं। इसमें सैलाना यार्ड में बन रहे पंपिंग स्टेशन से निकलने वाली डीआई लाइन को कस्तूरबा नगर तिराहे तक ले जाकर मैन लाइन में जोड़ना है।
इसके लिए रेलवे के इलाके में सैलाना यार्ड और सैलाना ओवरब्रिज से कस्तूरबा नगर तिराहे तक खुदाई करना पड़ेगी। इसके लिए रेलवे और एमपीआरडीसी दोनों ही परमिशन नहीं दे रहे। गुलमोहर और मंगलमूर्ति कॉलोनी में से भी लाइन गुजरना है, लेकिन रहवासी खुदाई के विरोध में हैं। लगभग एक माह से काम बंद पड़ा था लेकिन अब हरदेवलाला पीपली से त्रिपोलिया गेट तक लाइन डालने के लिए जल्द खुदाई शुरू हो जाएगी। गुरुवार को नगर निगम और ठेकेदार ने मिलकर योजना बना ली है। सघन आबादी और बाजार वाला इलाका होने से परेशानी आएगी।
सीवरेज सिस्टम अब तक
- सीवर लाइन – 273.34 किमी में से लगभग 259 किमी डल चुकी।
- मैन होल – टेंडर के अनुसार 5028 बनकर तैयार, 195 अतिरिक्त बन चुके
- हाउस चैंबर – टेंडर के अनुसार 11500 तैयार, 100 अतिरिक्त बन चुके
- हाउस कनेक्शन – 43273 में से 15035 मकानों के हो गए
- सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट – करमदी रोड पर बन रहे 21 एमएलडी वाला 70 प्रतिशत तैयार, खेतलपुर में बन रहे 16.5 एमएलडी वाला 95 प्रतिशत तैयार
- पंपिंग स्टेशन – पांच बनना है, अर्जुन नगर, डोसीगांव, दीनदयाल के तैयार, गोमदड़े की पुलिया और बरबड़ में बन रहे
- प्रोजेक्ट की प्रगति – 82%
- प्रोजेक्ट कास्ट – 136.37
4 बार बढ़ी डेडलाइन
रहवासियों के विरोध, चुनाव, बारिश के कारण रुक चुके सीवरेज प्रोजेक्ट की डेडलाइन नगर निगम चार बार आगे बढ़ा चुका है। जून 2017 में शुरू हुए प्रोजेक्ट की पहली डेडलाइन 31 दिसंबर 2019 थी। दूसरी बार जून 2020 और तीसरी बार दिसंबर 2020 और अब जून 2021 तक की सीमा तय की है।
सीवरेज सिस्टम में कहां-कहां रुकावट
- गोमदड़े की पुलिया के पास बन रहे पंपिंग स्टेशन से कस्तूरबा नगर तिराहा तक लगभग 580 मीटर डीआई पाइप लाइन डलना है। रेलवे और एमपीआरडीसी की परमिशन नहीं मिल रही।
- हरदेवलाला पीपली से त्रिपोलिया गेट तक 1600 मीटर लंबाई तक 400 एमएम की मैनलाइन डालना बाकी, आबादी व बाजार वाले इलाके से दिक्कत
- फव्वारा चौक से 400 एमएम की मैन लाइन गुलमोहर होकर आगे जाना है, समिति खुदाई करने से मना कर रही है।
- मिडटाउन कॉलोनी से आ रही सब ट्रंक लाइन मंगलमूर्ति कॉलोनी से होकर गुजरना है, वहां भी रहवासी समिति विरोध कर रही है।
कुछ जगह अनुमति नहीं
^हाउस कनेक्शन व सब ट्रक लाइन का काम चल रहा है। कुछ जगह लाइन डालने की अनुमति नहीं मिल रही। – हरेश भाई, प्रोजेक्ट इनचार्ज ठेकेदार कंपनी
निर्देश दिए हैं- ^82 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है। ठेकेदार को तेजी से काम करने के निर्देश दे दिए हैं।
– सोमनाथ झारिया, आयुक्त