- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Passenger Train Run By Electric Engine On Ratlam Chittorgarh Rail Section, Reached Neemuch 20 Minutes Ago
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रतलाम-चित्तौड़गढ़ रेल खंड पर रतलाम मंडल ने गुरुवार रात यात्रियों को इलेक्ट्रिक इंजिन से दौड़ने वाली ट्रेन की सौगात दे दी। रात 9.30 बजे सबसे पहली ट्रेन इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस का डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजिन से संचालन शुरू कर दिया। इस कारण रात 12:15 बजे नीमच स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेन 11:55 पर पहुंच गई। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलते ही दो और ट्रेनों का भी इलेक्ट्रिक इंजिन से संचालन होगा। रतलाम-चित्तौड़गढ़ 189 किमी लंबे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन पिछले वर्ष मार्च में पूरा हो गया था।
नहीं बदलेगा इंजिन- रतलाम-चित्तौड़गढ़ ट्रैक पर वर्तमान में स्पेशल नंबर से चल रही ट्रेनों को अब जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजिन से चलाया जाएगा। इससे यात्री कम समय में सफर पूरा कर सकेंगे। वहीं रेलवे को रतलाम से चित्तौडग़ढ़ होकर उदयपुर, जयपुर जाने वाली ट्रेन का इंजिन नहीं बदलना पड़ेगा। उदयपुर-जयपुर ट्रैक पर भी इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। इससे 30 मिनट बचेंगे।
अभी एक ट्रेन का संचालन शुरू किया
^रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद रतलाम-चित्तौड़गढ़ ट्रैक पर गुरुवार रात से इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन का इलेक्ट्रिक इंजिन से संचालन शुरू कर दिया है। इससे समय की बचत होगी। बोर्ड से अनुमति मिलने पर जल्द ही दो और ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजिन से चलाई जाएगी।
विनीत गुप्ता, डीआरएम- रतलाम मंडल, रतलाम