4 साल बाद FIR दर्ज: पूर्व पार्षद पर मामला दर्ज , फर्जी लेटर दिखाकर स्कूल में खड़ी थी सिटी बस

4 साल बाद FIR दर्ज: पूर्व पार्षद पर मामला दर्ज , फर्जी लेटर दिखाकर स्कूल में खड़ी थी सिटी बस


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

अटल सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि. (एआईसीटीएसएल) के मुखिया की फर्जी साइन पूर्व पार्षद को महंगी पड़ गई। चार साल बाद कागजों में हेराफेरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। हाथीपाला में सरकारी उर्दू स्कूल है। यहां चार बसें दिन और रात में खड़ी कर दी जाती थीं, जिसके कारण बच्चों को पढ़ाई में खलल होता था। इलाके के पार्षद रहे अंसाफ अंसारी ने जब प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने बताया कि ये गाड़ी पूर्व पार्षद इफ्तखार उर्फ मुन्ना अंसारी निवासी दौलतगंज की है, जो सिटी बस ऑफिस में अटैच हैं। वहां के सीईओ संदीप सोनी के लेटर पर ही गाड़ी को यहां खड़ा किया गया है। जब अंसाफ ने सिटी बस के दफ्तर में पता किया तो ये जानकारी मिली कि वहां से कोई भी ऐसा पत्र जारी नहीं किया है, जो संदीप सोनी का है। अंसाफ ने सोनी से कहा कि एफआईआर दर्ज करवाई जाए, लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया और दस्तावेजों के साथ अंसाफ अंसारी ने चार साल पहले बड़े अफसरों को शिकायत की थी कि डिपो में बस खड़ी करने का पैसा लगता है, इसलिए फर्जी साइन से लेटर तैयार किया गया है।

फर्जी पत्र

फर्जी पत्र

संदीप सोनी ने भी पुलिस को लिखकर दिया कि जो पत्र स्कूल पहुंचा था वो उन्होंने नहीं भेजा है और न ही साइन की है। चार साल तक चली जांच के बाद कल सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने मुन्नाअंसारी के खिलाफ 420, 465, 467, 468 और 471 का केस दर्ज किया।



Source link