मैच फिट होने के बाद अक्षर पटेल प्रैक्टिस सेशन में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अक्षर पटेल दूसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. ऐसे में कुलदीप यादव के एक बार फिर से ड्रॉप होने की उम्मीद है. पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से असफल रहे थे. टीम को इंग्लैंड के हाथों 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने की काफी आलोचना की गई थी.
India vs England: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट से हुए बाहर
अब अक्षर पटेल का नेट प्रैक्टिस का वीडियो सामने आने के बाद फैन्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो के बाद फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि एक बार फिर से कुलदीप यादव की अनदेखी की जाएगी. अक्षर पटेल के इस वीडियो को भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है- अक्षर पटेल ने पहला टेस्ट मिस किया था, लेकिन अब वह वापस आ गए हैं. इस पोस्ट पर फैन्स ने भी जमकर कमेंट किए हैं.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर्स इंग्लिश बल्लेबाजों पर प्रेशर बनाने में नाकाम रहे. ऐसे में भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करना चाहेगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ”’पहले टेस्ट में खेलने के लिए अक्षर पटेल हमेशा पहली पसंद थे, लेकिन यह कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण पर निर्भर करेगा.” कोहली ने मैच के बाद नदीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी निराशा नहीं छिपाई और मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा था कि जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने जो दबाव बनाया उसे नदीम और वाशिंगटन सुंदर बरकरार नहीं रख पाए.