भारत के लिए 38 वनडे और 11 टी20 खेलने वाले अक्षर पटेल दूसरे मैच में अपने टेस्ट डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वह भारतीय प्लेइंग इलेवन में शाहबाज नदीम को रिप्लेस करेंगे. भारत ने नदीम को बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के ऊपर तरजीह दी थी, क्योंकि कप्तान विराट कोहली चाहते थे. विराट कोहली ने नदीम को चुनने पर कहा था, ”टीम में जगह दो ऑफ स्पिनर प्लेइंग इलेवन में थे तो कुलदीप भी कुछ इसी तरह से स्पिन करते हैं और गेंद को बाहर की तरफ निकालते हैं.”
India vs England: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट से हुए बाहर
झारखंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर नदीम का यह सिर्फ दूसरा टेस्ट था, लेकिन वह अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में नाकाम रहे. उन्होंने पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने के कई मौके दिए. उन्होंने इस दौरान नौ नो बॉल किए, जो टेस्ट क्रिकेट में चिंता का विषय है.
बीसीसीआई की विज्ञप्ति में आगे कहा गया, ”ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने अब शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को मुख्य टीम से वापस ले लिया है और यह दोनों अब वापस स्टैंडबाय खिलाड़ियों के ग्रुप में शामिल हो गए हैं.” बता दें कि नदीम ने मैच में चार विकेट चटकाए, लेकिन दोनों पारियों में 59 ओवर में 233 रन खर्च किए. इतना ही नहीं स्पिनर होने के बावजूद उन्होंने मैच में नौ नोबॉल फेंकी. नदीम ने खुद माना कि गेंदबाजी करते समय क्रीज पर कूदते हुए उनकी टाइमिंग में कुछ समस्या थी और उन्हें नेट पर इसमें सुधार करने की जरूरत है.
India vs England: टिकट के लिए चेपॉक स्टेडियम में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
भारत की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्र अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: केएस भारत, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर, प्रियांक पांचाल.
नेट बॉलर : अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार.