स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान सुनील गावस्कर से जब पूछा गया था कि क्या जो रूट दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं? इसके जवाब में गावस्कर ने कहा, ”वह बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं. दुनिया के चार टॉप बल्लेबाजों में से एक, लेकिन वह बेस्ट नहीं हैं. वह अन्य तीनों से नीचे हैं.”
INDvsENG: चेन्नई में काली मिट्टी की पिच पर हो सकता है दूसरा टेस्ट मैच, जानिए क्या आएगा फर्क!
सुनील गावस्कर ने जो रूट के चेन्नई में दोहरे शतक पर कहा, ”जो रूट के दोहरे शतक की खास बात यह थी कि वह आत्मविश्वास से भरे थे. वह कट और पुल शॉट खेलने के लिए रूम बना रहे थे.” गावस्कर ने स्वीप शॉट के एग्जीक्यूशन पर जो रूट की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ”निश्चित रूप से स्पिनरों के खिलाफ उन्होंने स्वीप का प्रयोग किया. यह बहुत सोची-समझी रणनीति थी. यह बहुत विचारवान शॉट थे, यही वजह है कि इस उप महाद्वीप में पिछले तीन टेस्ट में वह काफी सफल रहे हैं.”
IND vs ENG: मनोज तिवारी ने बताया, जो रूट को आउट करने का फील्ड प्लान
बता दें कि चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया को 227 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद इंग्लैंड ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इसके बाद जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली पांचवें स्थान पर लुढ़क गए हैं. जो रूट के 883 रेटिंग अंक हो गए हैं जो कि साल 2017 के बाद उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारतीय उपमहाद्वीप में खेले तीन टेस्ट मैचों में जो रूट के बल्ले से 684 रन निकले हैं.
साल 2017 के बाद पहली बार विराट कोहली से आगे निकले जो रूट अब नंबर 1 रैंकिंग पर काबिज केन विलियमसन से 36 अंक दूर हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ विलियमसन से 8 अंक पीछे हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं. लाबुशेन टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं.